Delhi DTC Bus Accident : दिल्ली के नौरोजी में हादसे की खबर सामने आई है। ओवर स्पीड के चक्कर में दो DTC बस आपस में ही टकरा गयी। पुलिस ने बताया की इस हादसे के बाद दो लोग घायल हो गए है। पुलिस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार सुबह सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में बाहरी रिंग रोड पर नौरोजी नगर बस स्टैंड पर दो DTC बसों के बीच दुर्घटना के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी।
#WATCH | Delhi | Two DTC buses collided at Naoroji Nagar this morning.
One of the drivers, Akash says, “… A bus hit my bus from behind when my bus was parked. No one is injured. The damage has happened to the buses only…” pic.twitter.com/henvJbohjb
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश (Akash) द्वारा संचालित DCT इलेक्ट्रिक बस नौरोजी नगर बस स्टैंड से यात्रियों को ले जा रही थी, तभी चांदवीर (Chandveer) द्वारा संचालित एक अन्य DTC बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस रोहित मीना (Rohit Meena) ने कहा, दो व्यक्ति, मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और शमशुला (Shamshula) , दोनों दुर्गा पार्क, पश्चिम सागरपुर के निवासी हैं, उन्हें मामूली चोटें आईं और उनका एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Centre) में इलाज चल रहा है।