Delhi Factory Fire: दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक दाल फैक्ट्री में लगी भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी है , वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित दाल की एक फैक्ट्री में आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
ABP News के अनुसार , दिल्ली पुलिस का कहना है, “भीषण आग की इस घटना में लापरवाही को लेकर आईपीसी की कई धाराओं केस दर्ज किया जा रहा है, साथ ही आगे की जांच अभी जारी है”।
वही बता दे की , पिछले महीने से देहल में बढ़ते गर्मी के साथ साथ , आग के खबरे भी काफी बढ़ रहे है। सभी घटनाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी संबंधित एजेंसियों से सुरक्षा उपायों पर जोर देने को लेकर एक निर्देश जारी किया था।