Mayawati on Increasing Rape Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ बलात्कार मामले के बाद से देश भर में लगातार बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, आत्महत्या और बच्चियों पर शोषण के मामले सामने आ रहे है। वही देश में बढ़ते बलात्कार और हत्या के मामले मैं अभी तक कई पीड़िताओं को न्याय नहीं मिला है। अभी भी पीड़िताओं के परिवार सरकार से न्याय मांग रहे है, दिनबदिन न्याय के लिए लढ रहे है। वही इन बढ़ते बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, आत्महत्या और बच्चियों के साथ शोषण के मामलों पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से इन मामलों के खिलाफ सख़्त कदम उठाने की मांग की है। जारी किये ट्वीट में BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लिखा, “देश में कभी बंगाल, कभी महाराष्ट्र के बदलापुर, कभी बिहार में तो कभी यूपी के कन्नौज, आगरा व फर्रुखाबाद जिले आदि में भी मासूम बच्चियों नाबालिग़ व महिलाओं पर ख़ासकर रेप, हत्या व आत्महत्या आदि की हो रही घटनाएं अति-दुःखद व चिन्ताजनक।”
1. देश में कभी बंगाल, कभी महाराष्ट्र के बदलापुर, कभी बिहार में तो कभी यूपी के कन्नौज, आगरा व फर्रूखाबाद ज़िले आदि में भी मासूम बच्चियों नाबालिग़ व महिलाओं पर ख़ासकर रेप, हत्या व आत्महत्या आदि की हो रही घटनाएं अति-दुःखद व चिन्ताजनक। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) August 29, 2024
अपने अगले पोस्ट में सरकार से मांग करते हुए मायावती ने लिखा, “केन्द्र व सभी राज्य सरकारें, इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाएं, ताकि ऐसी घटनाएं जल्दी होना बन्द हो, ना कि इसकी आड़ में राजनीति की जाए, यही समय की मांग है तथा यही महिलाओं के हित में भी है।”
2. केन्द्र व सभी राज्य सरकारें, इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाएं, ताकि ऐसी घटनायें जल्दी होना बन्द हो, ना कि इसकी आड़ में राजनीति की जाए, यही समय की मांग है तथा यही महिलाओं के हित में भी है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) August 29, 2024