Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम (Vancouver BC Place stadium) में प्रदर्शन करने वाले पहले पंजाबी कलाकार बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम (Vancouver BC Place stadium) में अपने कॉन्सर्ट से कनाडा (Canada) में इतिहास रच दिया है । दिलजीत ने अपने चल रहे ‘दिल-लुमिनाटी’ दौरे (Dil-Luminati) के एक भाग के रूप में केंद्र मंच संभाला और अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हाउसफुल शो से जुड़ी कुछ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है।
View this post on Instagram
वही दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट डेट हुए लिखा है, ” इतिहास लिखा जा चुका है ” वही एक और दिल छू लेने वाले वीडियो में, इवेंट के जनरल मैनेजर दिलजीत के साथ बातचीत करते हुए नजर आये जिसमें वह दिलजीत से कह रहे थे , “मेरा नाम क्रिस है। मैं यहां स्टेडियम में जनरल मैनेजर हूं। यह भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो।” इसके बाद क्रिस ने अपने प्रदर्शन की एक फ्रेम की हुई तस्वीर दिलजीत को एक स्मारिका के रूप में सौंपी,।