Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

ये मत बोलो कि लुटेरे पिस्तौल लिए थे, इससे हमारे एसएचओ साहब की बदनामी होगी– एक पीड़ित को सलाह दी दिल्ली पुलिस ने!

Delhi Police Shame: दिल्ली पुलिस की कार्यशैली की जितनी भी ‘तारीफ’ की जाए कम है। अपराध होने के बाद यहां की पुलिस एफआईआर भी अपने हिसाब से लिखवाती है। पिस्तौल की नोंक पर की गयी एक हालिया लूट की घटना में तो पुलिसवाला पीड़ित को ही सलाह देने लगा कि “पिस्तौल का जिक्र मत करो। इससे हमारे पुलिस एसएचओ का अपमान होगा। और फिर तुमको ही बारंबार पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ेंगे।” सारा किस्सा इस प्रकार है–

एक ही परिवार के तीन लोग, गौरव शुक्ला, उनके छोटे भाई सौरभ शुक्ला और उनके चाचा नीरज शुक्ला दोपहर करीब 3 बजे के लगभग गौतम विहार, दिल्ली स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी तीन हथियारबंद युवक स्कूटर पर आए और उन्होंने उन लोगों पर पिस्तौल तान दी। फिर उनके तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और पहचान पत्र छीन लिए। इसके बाद जब पीड़ित उस्मानपुर के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो पुलिसकर्मी ने कहा कि वे यह न बताएं कि आरोपियों के पास बंदूकें थीं, क्योंकि यह एसएचओ के लिए अपमानजनक होगा।

अगर पिस्तौल का ज़िक्र किया, तो तुम लोगों को लुटेरों की पहचान करने के लिए बार-बार आना होगा। इस पर जब पीड़ितों ने कहा कि हमें बार-बार आने की क्या ज़रूरत है। इलाके में कई सीसीटीवी लगे हुए थे जो घटना के गवाह हैं। तब शांत भाव से, पुलिसकर्मी ने कहा, “अब तुम मुझे सिखाओगे कि क्या करना है।” यानी ने पुलिस इसे साधारण लूट का मामला बना दिया । और तो और पीड़ितों ने ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी लाकर दी।

Related posts

राज ठाकरे के काफिले के सामने शिव सेना (UBT) द्वारा किये प्रदर्शन पर संदीप देशपांडे की तीखी प्रतिक्रिया

Awaaz India TV

Uttar Pradesh : बच्चे की Shikha काटने के बाद पिता ने St. Mary’s School पर दर्ज की FIR।

Awaaz India TV

Health is Wealth : Heat Stroke की समस्या ,वजह, बचाव और इलाज।

Awaaz India TV

Reels के लिए दो युवकों ने कच्छ के मुंद्रा समुद्र में उतारी थार, खुद ही मुसीबत में फंस गए।

Awaaz India TV

महाराष्ट्र MLC चुनाव में Ajit Pwar को मिली खुशखबरी, पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत।

Awaaz India TV

Modi सरकार के 11वां बजट पर Mallikarjun Kharge की प्रतिक्रिया, कहा यह “मोदी सरकार बचाओ” बजट है।

Awaaz India TV

Leave a Comment