मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार से पूछताछ कर रही है। दरअसल ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में रोहित को समन भेजा था। तो वहीं रोहित पवार से पूछताछ के दौरान शरद पवार गुट के कार्यकर्ता मुंबई में ईडी दफ्तर के पास इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाज़ी की। जब रोहित ईडी के दफ्तर पहुंचे तो एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के अन्य नेता भी ईडी दफ्तर के गेट तक रोहित के साथ थे।
इससे पहले रोहित पवार ने कहा कि ईडी को जवाब देने के लिए तैयार हूं. ईडी के अधिकारियों का सहयोग करूंगा. साथ ही रोहित पवार का कहना है कि मैंने गलत नहीं किया और मैं सारे दस्तावेज पेश करूंगा। वहीं जब सुबह ईडी दफ्तर जाने से पहले रोहित पवार एनसीपी कार्यालय गए और शरद पवार से मुलाकात की, उनके पैर छुए और पार्टी के अन्य नेताओं से भी बातचीत की। उन्होंने विधान भवन का भी दौरा किया और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भारतीय संविधान की पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कथित तौर पर महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक घोटाला लगभग 25000 करोड़ का है। इसी के अंतर्गत रोहित पवार की कंपनी बरामती एग्रो और उससे जुड़े ट्रांजैक्शन भी शामिल है। बीते दिनों ईडी ने रोहित पवार की कंपनी बरामती एग्रो के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। पुणे, अमरावती, औरंगाबाद समेत 6 जगहों पर रेड की गई थी।