Bihar Child Vs Snake: बिहार के गया मे एक साल के बच्चे ने खेल- खेल में एक सांप के बच्चे को ही अपने मुंह में लेकर चबा-चबाकर मार डाला। बच्चे की मां ने जब अपने बेटे को सांप को चबाते हुए देखा तो पहले तो उसके होश ही उड़ गये। फिर आनन-फानन में मां ने बच्चे के मुंह से मरे सांप को बाहर निकाला और फिर बच्चे को लेकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चे की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। क्योंकि सांप का बच्चा जहरीला नहीं था। बारिश के दिनों में ये सांप अक्सर निकलते हैं।अब इस बच्चे को कोई खतरा नहीं है। इसके बाद परिजनों को चैन आया।
1 साल के बच्चे ने खेल-खेल में कर दिया कांड, सांप को जिंदा चबाया, अस्पताल में मासूम का क्या हुआ #Viral #ViralNews https://t.co/cCKnjfBU0S
— @navodayatimes (@navodayatimes13) August 21, 2024
मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव का है जहां राकेश कुमार का एक साल का बेटा रियांश अपने घर की छत पर ही खेल रहा था । तभी घर के छत पर ही यह सांप का बच्चा रेंगते हुए आ गया। अब भला अबोध बच्चों को क्या पता कि यह सांप है। उसने सांप के बच्चे को पकड़ा और उसके साथ खेलने लगा और खेलते खेलते उस सांप को अपने मुह में दबाकर चबाने लगा जिससे सांप मर गया। बहरहाल यह तो सिर्फ एक साल का अबोध बच्चा था, अगर कोई व्यक्ति इस सांप को देखता तो शायद डर के मारे भाग जाता।