Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

Modi सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला बजट पर INDIA गठबंधन ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया ।

INDIA Alliance Protested Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला बजट मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया। मोदी सरकार द्वारा पेश किये इस बजट से विपक्ष दल के नेता खुश नहीं है। आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को अधिक बजट मिला। वही महाराष्ट्र के सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में महाराष्ट्र की अनदेखी का आरोप लगते हुए प्रोटेस्ट किया। साथ ही कांग्रेस के कई नेताओं ने बयान दिया है की कल पेश किये बजट में मोदी सरकार ने इस बजट में अपना गठबंधन बचाने के लिए सिर्फ दो राज्यों को पैसे दिए है।

वही मोदी सरकार द्वारा पेश किये इस बजट के खिलाफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने अपना आक्रोश और असहमति दिखाते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।INDIA गठबंधन का कहना है की इस बजट में कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। उनका कहना है की उनके ये लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी।

संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ये देश को इसी प्रकार बर्बाद करने की कोशिश कर रहे है। ये मोदी जी का ‘कुर्सी बचाओ’, ‘सत्ता बचाओ’ और ‘बदला लो’ बजट है।इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं।देश का बजट BJP की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, ये देश की जनता की भलाई के लिए होना चाहिए।लेकिन मोदी सरकार का ये बजट सिर्फ ‘BJP का सत्ता बचाओ बजट’ बनकर रह गया है।


वही राजीव शुक्ला ने मीडिया से कहा, “मोदी सरकार ने इस बजट में अपना गठबंधन बचाने के लिए सिर्फ दो राज्यों को पैसे दिए।देश के बाकी राज्यों को छोड़ दिया गया। अर्थव्यवस्था में लॉन्ग टर्म के फायदे के लिए जिस तरह की योजनाएं लानी चाहिए, वो भी नहीं की गई। हम सभी ने इसलिए विरोध जताया।

Related posts

Maharashtra: अमित शाह ने मुंबई में एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक की

Awaaz India TV

बिघडती जा रही है बांग्लादेश की हालात, मंदिरों और हिंदुओं पर हो रहे है हमले।

Awaaz India TV

ऑनर किलिंग” जायज है, वायलेंस नहीं– तमिल एक्टर रंजीत का कंट्रोवर्सियल बयान, हो रही जमकर आलोचना

Awaaz India TV

Virat Kohli की 10वीं क्लास की Marksheet वायरल, मैथ्स में था हाथ तंग!

Awaaz India TV

Jaipur AC Blast : भीषण गर्मी का क़हर, घर के AC में हुआ Blast, पति-पत्नी की मौत

Awaaz India TV

Plastic की बोतलों में रखा पानी पीने से जानलेवा बीमारियों का खतरा।

Awaaz India TV

Leave a Comment