Nashik : नासिक के चवदार तालाब में NCP शरद पवार (Sharad Pawar) के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच मनुस्मृति जलाने के नाम पर जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की तस्वीर फाड़ दी और उसे पैरों तले रौंदा। इसलिए जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) पर राज्य सरकार ने तुरंत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए, ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटील (Umesh Patil) ने की है।
महाड में मनुस्मृति जलाने का स्टंट करके देश और राज्य के सामाजिक वातावरण को बिगाड़ने के लिए जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) जिम्मेदार हैं, ऐसा सीधा हमला उमेश पाटील (Umesh Patil) ने किया। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की तस्वीर फाड़ने वाले जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) पर शरद पवार (Sharad Pawar) आप क्या कार्रवाई करेंगे, इसका उत्तर आंबेडकर समर्थकों को देना चाहिए और जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए, ऐसी मांग भी उमेश पाटील (Umesh Patil) ने की।
शालेय अभ्यासक्रमात मनुस्मृतीचां समावेश करण्याचा प्रयत्न हे सरकार करत आहे.याचा विरोध म्हणून आज महाड येथील क्रांती स्तंभ येथे मनुस्मृतीचे दहन करून याचा निषेध केला.
हे करत असताना अनवधानाने माझ्याकडून एक मोठी चूक घडली. मनुस्मृतीचे निषेध करणारे पोस्टर्स काही कार्यकर्त्यांनी आणले… pic.twitter.com/FjffRKPNOa— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) May 29, 2024
इस विषय पर जीतेन्द्र अव्हाड (Jitendra Awhad) ने खुदको स्पष्ट करते हुए कहा , “सरकार मनुस्मृति को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की कोशिश कर रही है। इसके विरोध में आज उन्होंने महाड के क्रांति स्तंभ पर मनुस्मृति जलाकर विरोध जताया। ऐसा करते समय मुझसे अनजाने में एक बड़ी गलती हो गयी। कुछ कार्यकर्ता मनुस्मृति के विरोध वाले पोस्टर लेकर आये. इन पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर भी थी। मनुस्मृति एवं डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के समग्र चित्र वाला यह पोस्टर मुझसे अनजाने में फट गया। मैं इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं”।
साथ ही जीतेन्द्र अव्हाड (Jitendra Awhad) कहा , “सभी जानते हैं कि मैं कई वर्षों से डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के विचारों पर चलने का प्रयास कर रहा हूं। मैंने अब तक किसी भी मामले में माफी नहीं मांगी है।’ मैं हमेशा अपनी भूमिका पर कायम रहा हूं और उसे निभाया है।’ लेकिन आज मैं माफी मांग रहा हूं क्योंकि ये मेरे पिता का अपमान है।’ मुझे विश्वास है कि सभी अम्बेडकर प्रेमी मुझे माफ कर देंगे”।
