लेने के बावजूद उनके प्रशंसकों की संख्या बेजोड़ है। वही फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चलते सभी फैंस काफी जोश में है। अपने-अपने टीम को सपोर्ट करते फैंस कई रोमांचक होल्डिंग के साथ स्टेडियम में नजर आते रहते है। वही रविवार को M. A. Chidambaram Stadium में हुई CSK और SRH के मैच के दौरान एक Moment वायरल हुआ, वही अब यह Moment meme के रूप में वायरल हो रहा है।
Fans at the Chepauk. 😄👌 pic.twitter.com/Qmk3pq4b0V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2024
रविवार को M. A. Chidambaram Stadium में हुई CSK और SRH के मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान CSK फैंस का एक होल्डिंग काफी वायरल हुआ जिसमें लिखा था , “मैंने अपनी GF से ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उसके नाम में 7 अक्षर नहीं हैं”, उन्होंने धोनी की जर्सी नंबर 7 का जिक्र करते हुए इसे अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का आधार बना लिया।

जो बंगलादेश में हो रहा है, भारत में भी हो सकता है– कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर भड़की बीजेपी