MP Baraat Viral Video: भारतीय शादी की बात करे तो , हर दूल्हे की इच्छा होती है की उसकी बारात बड़े ही धूम धाम तरीके हो। वही सबकी इच्छा होती है की वह बड़ी गाडी या घोड़ी में बैठे। इस लिए नए-नए ट्रेंड के साथ ही नए-नए तरीके अपनाये जा रहे है। वही कुछ नया करने के विचार ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) में एक दूल्हे को चर्चा में ला दिया है।
लग्जरी कार से नहीं, बल्कि अनोखे अंदाज में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा
– रास्ते में हर कोई देखता रहा दूल्हे राजा की बारात मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में @ABPNews @abplive pic.twitter.com/DFNQQgUVc4— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) May 14, 2024
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में एक दूल्हे ने ऐसी बारात निकाली की ग्रामवासी और सभी देखते रह गए। नर्मदापुरम (Narmadapuram) के एक दूल्हे, दुल्हन के घर बारात बैलगाड़ी से लेकर पहुंचा। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में विस्थापित गांव नया माना के निवासी आनंद भल्लावी (Anand Bhalavi) की हल ही में शादी हुई। दूल्हा आनंद भल्लावी (Anand Bhalavi) के अनुसार उसकी इच्छा के जब भी उसकी शादी होगी तो वह बारात बैलगाड़ी पर जाएगी, वही आनंद भल्लावी (Anand Bhalavi) ने अपनी यह इच्छा पूर्ण की। बैलगाड़ी को आकर्षित तरीके से सजाया गया और अन्य बैलगाड़ियों में दूल्हे और बारातियों को बिठाया।
वही इस यूनिक बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो और बारात ने सभी को चौका दिया है।