Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

Lok Sabha elections: नफ़रत फैला रहे हैं Modi, Dr Manmohan Singh।

Punjab Lok Sabha elections: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) ने गुरुवार को पंजाब के मतदाताओं को एक चेतावनी भरा लेकिन बड़ा ही इमोशनल लैटर लिखा है। तीन पेज के इस लैटर में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आलोचना करते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की है । पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा–“पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान नफरत भरे भाषण का सबसे घृणित तरीका अपनाया है। इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के किसी विशेष वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए इतने घृणित और असंसदीय शब्द नहीं बोले हैं। मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा और गंभीरता को कम करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। …

मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) आगे लिखते हैं– पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियों को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मोदी ने मुझे कुछ गलत बयानों के लिए  मोदी मुझे भी उत्तरदायी ठहरा रहे हैं। जबकि मैंने अपनी  पूरी ज़िंदगी में कभी भी एक समुदाय को दूसरे से अलग करने का प्रयास नहीं किया।इसका अधिकार तो सिर्फ बीजेपी के पास है। मैं पंजाब के सभी वोटर भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे विकास के लिए वोट करें। केवल कांग्रेस ही पंजाब के प्रगतिशील भविष्य को तय कर सकती है, और इसमें लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा की जाएगी। निरंकुश सरकार से अपने संविधान और लोकतंत्र को बचाने का यह हमारा आखिरी मौका है। पूर्व प्रधानमंत्री ने पत्र के आखिर में जाने – माने शायर अल्लामा इकबाल का एक प्रसिद्ध शेर लिखा–
फिर उठी आखिरी सदा तौहीद की पंजाब से,
मर्द-ए-कामिल ने जगाया हिंद को फिर ख़्वाब से!
एक परिपूर्ण व्यक्ति ने भारत को एक बार फिर उसके सपनों से जगाया।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) के इस पत्र को अहम माना जा रहा है। यह ऐसे समय आया है जब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। 2019 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय कांग्रेस ने 13 में से 8 सीटें जीती थीं। शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन को 4 सीटें और आप को सिर्फ 1 सीट मिली थी।

यहां I.N.D.I.A ब्लॉक में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में अपनी आखिरी चुनावी रैली करने के लिए होशियारपुर पहुंचे मोदी ने कांग्रेस और आप पर निशाना साधते हुए  कहा, “भारतीय गठबंधन के लोगों को मुझे बोलने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। मैं सात पीढ़ियों के पापों को उजागर करूंगा। भारतीय गठबंधन के लोग बहादुरों का अपमान करते हैं। पूर्व CDS विपिन रावत (Vipin Rawat) का भी अपमान किया गया था। सेना युद्ध के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने सेना पर राजनीति की। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा। उन्होंने बलों को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन मोदी सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे…!”

Related posts

Ridhima-Shubman wedding rumours : क्रिकेटर से शादी की अफवाहों पर Ridhima Pandit ने तोड़ी चुप्पी।

Awaaz India TV

IMD की चेतावनी, Mumbai और Thane में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना

Awaaz India TV

Jharkhand में सभा को संबोधित करते हुए Amit Shah ने कहा, Congress भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है।

Awaaz India TV

India vs England Live Score 5th Test: जेम्स एंडरसन के 700 विकेट, भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए

Awaaz India TV

Chandu Champion Opening Day : “Chandu Champion” रिलीज, क्या कह रहे हैं दर्शक?

Awaaz India TV

अमेरिकी सांसद Rich McCormick का दावा, बोले- Narendra Modi फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

Awaaz India TV

Leave a Comment