Noida AC Blast at Lotus Boulevard : नोएडा के सेक्टर 100 में लोटस ब्लूबर्ड सोसायटी (Lotus Boulevard) के एक फ्लैट में एयर कंडीशनिंग यूनिट में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई है। पूरे फ्लैट में आग लग गई और यह जल्द ही सोसायटी के आसपास के फ्लैटों में भी फैल गयी । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीषण आग लगने से निवासियों में दहशत फैल गई। प्रभावित फ्लैट से भारी धुआं निकलने पर आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग जमीन पर दौड़ पड़े।
घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। एक पुलिस प्रवक्ता ने PTI को बताया, ”अग्नि सुरक्षा अधिकारियों ने आग बुझा दी है। वही इस भीषण आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की, किस तरह आग ने पुरे फ्लैट को अपने चपेट में ले लिया है, वही अपार्टमेंट से भारी धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।