Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

पश्चिमी रेलवे AC लोकल में बिना टिकिट सफर कर रहे लोगों से जुरमाना मांगने पर TTE के साथ की बदसलूकी।

Western Railway Misbehavior with TTE: 15 अगस्त को पश्चिमी रेलवे में यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह के साथ बदसलूकी और हमला किया गया। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पश्चिमी रेलवे के AC लोकल में बिना टिकट सफर कर रहे 3 लोगों से यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह जुर्माना मांगा। वाही जुर्माना मांगे जाने पर तीनों यात्री गुंडई पर उतर आए और  जसबीर सिंह के साथ बदसलूकी करने लगे। हालत धीरेधीरे बिगड़े और उन्होंने जसबीर सिंह पर हमाल कर दिया।

पश्चिम रेलवे सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने जारी किये वीडियो के मुताबिक, “यह घटना पश्चिमी रेलवे के AC लोकल में 15 अगस्त को हुई। यात्रा कर रहे 3 लोगों को प्रथम श्रेणी के टिकिट के साथ पकड़ा गया। जानकारी के लिए बता दे, “AC लोकल का किराया प्राथन श्रेणी के किराये से जायदा होता है”। 3 यात्रियों से यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह शांतिपूर्वक और नम्रता से जुर्माना भरने कहा गया। इस समय 3 व्यक्तियों ने गड़बड़ी पैदा करना शुरू किया । बता दे की इन व्यक्तियों का पसेंगेर से कोई भी संबंध नहीं था”।


3 बव्यक्तिओं ने यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह के साथ बदसलूकी और उनपर हमला किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए RPF और GRP को तुरंत बुलाया गया। RPF और GRP के आने के बाद 3 लोगों से जसबीर सिंह से बिना शर्त लिखित माफ़ी मांगी।  इसी लिए उन 3 लोगों को बिना शर्त छोड़ दिया गया।

वही पश्चिम रेलवे सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने जारी किये वीडियो में अपील की के, “हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते है की वह व्याध टिकट के साथ सफर करे।  साथ ही रेलवे कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी करने दे और उनके प्रति कोई भी दुर्व्यवहार एक दंडनीय अपराध है।

Related posts

प्रदेश भर से आई 16 गोविंदा टीमों ने शानदार मानव मीनारें बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया

Awaaz India TV

Union Budget पर मीडिया को संबोधित करते हुए Mallikarjun Kharge ने बजट में SC-ST का नाम नहीं लेने की बात की।

Awaaz India TV

Plastic की बोतलों में रखा पानी पीने से जानलेवा बीमारियों का खतरा।

Awaaz India TV

T20 World Cup 2024 का किताब जीतते ही Virat Kohli ने किया संन्यास का एलान।

Awaaz India TV

Rajasthan:पूर्व कांग्रेस विधायक(Former Congress MLA) विवेक धाकड़ का निधन

Awaaz India TV

शानदार थ्रो के साथ फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, इतिहास रचने ने एक कदम दूर।

Awaaz India TV

Leave a Comment