Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

“Munjya” Day1 Collection : “Munjya” ने पहले दिन Box Office पर जमकर छापे नोट।

Munjya Day1 Collection : अभय वर्मा (Abhay Verma) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘Munjya’ ने कल (7 जून) को बड़े पर्देपर दस्तक दी। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में रहा।  ‘Munjya’ को पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला वही इसी के साथ फिल्म ने Box Office में ठीक-ठाक ओपनिंग भी की है।

आदित्य सरपोतदार (Aditya Sarpotdar) द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान (Dinesh Vijan) द्वारा ‘Munjya’ मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (Maddock Supernatural Universe) की स्त्री, रूही और भेड़िया के बाद चौथी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म भारतीय मान्यता और सांस्कृतिक प्रणाली से जुड़े एक मिथ ‘Munjya’ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। वही “Munjya” ने सोशल मीडिया पर भी वायरल होकर कब्ज़ा कर लिया था।  वही फिल्म के 1st Day Collection के आकड़े सामने आये है।  ‘Munjya’  की 1st Day Collection ठीक-ठाक रही।

सैकनिल्क (Sacnilk) की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘Munjya’ ने रिलीज के पहले दिन 3.75 करोड़ की कमाई की है। बता दे की ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। बता दें कि, फ़िलहाल ‘Munjya’ का बॉक्स ऑफिस में “Mr. & Mrs. Mahi”  संग मुकाबला है।  वही रिलीज के पहले दिन ‘Munjya’ ने राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की “Mr. & Mrs. Mahi” को मात दे दी है। वही अब इंतजार है फिल्म के वीकेंड के कलेक्शन का। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है।

Related posts

केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, लद्दाख में बनेंगे पांच नये जिले

Awaaz India TV

Delhi Income Tax Building Fire: Fire Brigade ने आग पर पाया काबू।

Awaaz India TV

अहमदाबाद से मुंबई जा रही एक्सप्रेस सूरत के पास दो हिस्सों में बंट गयी।

Awaaz India TV

Breast Cancer से जंग के बीच Hina Khan ने ऊपर वाले से लगायी गुहार कहा, उनका दर्द दूर हो जाए।

Awaaz India TV

IPL 2024 : Chennai Super Kings से बहार हुए Matheesha Pathirana।

Awaaz India TV

Mumbai Viral Video : नशे में धुत हो कर युवती ने की पुलिस से मारपीट।

Awaaz India TV

Leave a Comment