Natasa-Hardik Divorce Rumours: पिछले कुछ समय से नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तलाक के रूमर्स के कारण काफी चर्चे में रहे। कहा जा रहा था कि कपल की शादी ठीक नहीं चल रही है। यह रूमर्स तब शुरू हुए जब नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की फोटो और सरनेम (पांड्या) हटा दिया था। हालांकि नताशा और हार्दिक ने इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अन्नोउंस्मेंट नहीं की। वहीं नताशा और हार्दिक की चुप्पी ने इन अटकलों को और हवा दी थी। इन सब बिच कहानी ने अब अलग मोड़ ले लिया है।
View this post on Instagram
दरअसल तलाक के रूमर्स के बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर हार्दिक के साथ अपनी सभी तस्वीरें रीस्टोर कर दी हैं। इन तस्वीरों में शादी की और वेलेंटाइन डे की तस्वीरें भी शामिल है। वहीं कपल की तस्वीरों को फिर से एक साथ देखकर फैंस अभी काफी कन्फ्यूज्ड हो रहे है। फैंस का कहना है कि आखिर इन के बीच चल क्या रहा है। हालांकि नताशा द्वारा तस्वीरें हटाने और दोबारा रिस्टोर करने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।