NEET Controversy : नीट परीक्षा का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नीट परीक्षा में कथित धांधली और अनियमितताओं से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (14 जून) को सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर नीट एग्जाम करवाने वाली एजेंसी ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (NTA) को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है। कोर्ट ने एनटीए की तरफ से दायर याचिकाओं पर जिन छात्रों की याचिका अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित है, उनको नोटिस जारी कर उनसे भी जवाब मांगा है।
अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी। सुनवाई के दौरान वकील ने जब कोर्ट से जल्द सुनवाई का आग्रह करते हुए कहा कि ये मामला 24 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है तो शीर्ष अदालत ने कहा कि हम इसकी गंभीरता को समझते है। वकील ने जब छात्रों की सुसाइड का जिक्र किया तो माननीय न्यायालय ने कहा कि ऐसी भावनात्मक दलील मत रखिए, कानून की प्रक्रिया का पालन करते हुए एनटीए का जवाब देखना जरूरी है।
In a significant development amid a raging row over the NEET-UG, the Supreme Court on Friday sought responses from the Centre and the NTA on a plea seeking a CBI probe into allegations of question paper leak and other irregularities in the exam. #SupremeCourt #CBI #NEET
For… pic.twitter.com/79hqUcqBzD
— editorji (@editorji) June 14, 2024
नीट एग्जाम के कथित पेपर लीक के मूद्दे पर देश के कई प्रमुख शहरों में प्रदर्शन देखने को मिले हैं। छात्रों ने कोलकाता के विकास भवन के बाहर मोर्चा निकाला, तो इधर दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी लीक का विरोध किया। छात्रों के एक ग्रुप ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए ‘चौबीस लाख छात्र परीक्षा चाहते हैं, घोटाला नहीं’ के नारे लगाए। छात्रों का कहना है कि हमने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है और अब हम अपनी सीट चाहते हैं। नीट का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था।
इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी तक नीट एग्जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी, भ्रष्टाचार या पेपर लीक होने का ठोस सबूत नहीं मिला है। इससे जुड़े सभी फैक्ट्स सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हैं और अभी विचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि अब जब नीट काउंसलिंग शुरू होने वाली है तो भ्रम फैलाने के प्रयास से इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। ऐसा करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है. सरकार का ध्यान हमेशा से ही छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने पर रहा है।