UP Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। सभी दुकानदारों को आदेश मिला था की कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान के मालिकों को अपनी दुकान पर मालिक का नाम लिखना होगा। वही प्रशासन की और से जारी किये गए इस आदेश पर आलोचना करते हुए विपक्ष प्रतिक्रिया दे रहे है।
उत्तर प्रदेश में नफ़रत बढ़ाने और फूट डालने का सरकारी फ़रमान जारी हुआ है.
सरकारी हुक्म है कि ‘कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटल-ढाबा-रेहड़ी और दुकान संचालक अपने ओरिजनल नाम बोर्ड पर लिखें, ताकि किसी को कोई कन्फ्यूजन न हो. कांवड़िए कहीं से भी सामान खरीद सकते हैं.’ pic.twitter.com/bRmRMQcu3A
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 17, 2024
वहीं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने भी प्रतिक्रिया दी है। नेहा सिंह राठौर ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश में नफ़रत बढ़ाने और फूट डालने का सरकारी फ़रमान जारी हुआ है। सरकारी हुक्म है कि ‘कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटल-ढाबा-रेहड़ी और दुकान संचालक अपने ओरिजनल नाम बोर्ड पर लिखे, ताकि किसी को कोई कन्फ्यूजन न हो. कांवड़िए कहीं से भी सामान खरीद सकते हैं।”