Bansuri Swaraj: नई दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद बांसुरी स्वराज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बयान देते हुए कहा, “डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के एक ऐसे जननायक है जिन्होंने भारत के एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका सपना था अखंड भारत का वो कहते थे की कश्मीर अभिन्न अंग है भारत का।
#WATCH | Delhi: On the birth anniversary of Bharatiya Jana Sangh founder Dr Syama Prasad Mookerjee, BJP MP Bansuri Swaraj says, “Dr Syama Prasad Mookerjee is a leader who sacrificed his life for the integration of our country. He dreamt of a unified India… It is our fortune… pic.twitter.com/hn2jNTgNaj
— ANI (@ANI) July 6, 2024
“डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुकर्जी कहते थे की देश आमीन 2 प्रधान , 2 विधान 2 निशान नहीं हो सकते”। यह बीजेपी का सौभाग्य है की माँ भारती के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 हटा कर डॉ मुकर्जी का यह सपना साकार करा है। आज भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्त्ता यह प्रण लेता है की, हमारे पथ प्रदर्शक डॉ मुखर्जी के ही आदर्शों का आत्मसात कर कर संविधान के प्रहरी बनकर खड़े रहेंगे”।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद थे। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के भीतर भारत छोड़ो आंदोलन के विरोध के लिए प्रसिद्ध, उन्होंने बाद में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में भारत के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने 1929 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, जब उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार के रूप में बंगाल विधान परिषद में प्रवेश किया। हालांकि, उन्होंने अगले साल इस्तीफा दे दिया।