प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के संविधान को केंद्र सरकार के लिए ‘गीता, रामायण, महाभारत एवं कुरान’ करार देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब आंबेडकर (Dr.Baba Saheb Ambedkar) खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भाजपा पर संविधान को नष्ट करने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘सब कुछ हमारे लिए हमारा संविधान ही है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) देश-विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है। देश को ‘कमजोर करने की कोशिश’ के लिए विपक्षी ‘इंडी’ गठबंधन पर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘एससी, एसटी, ओबीसी (‘SC, ST, OBC) भाइयों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस (Congress) आजकल एक पुरानी रिकार्ड बजा रही है। जब भी चुनाव आता है संविधान के नाम पर झूठ बोलना ‘इंडी एलायंस’ के सभी साथियों का फैशन बन गया है।
“Even if BR Ambedkar himself comes & demands the change of constitution, it won’t happen. This government treats the constitution as it treats Geeta, Bible & Quran.”
PM @narendramodi ji blasts Congress over their misinformed attack of BJP wanting to change the constitution. pic.twitter.com/eEIysk1Sey— DrVinushaReddy(Modi ka Pariwar) (@vinushareddyb) April 12, 2024
’ उन्होंने कहा कि ‘जिस कांग्रेस (Congress) ने बाबा साहब (Dr.Baba Saheb Ambedkar) के जीते जी उन्हें चुनाव हरवाया, जिसने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, जिस कांग्रेस (Congress) ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, आज वही कांग्रेस (Congress) मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है।
’ वेसे आपको बता दे की बिना बात धुआँ नहीं उठता ये तो मोदी का स्पष्टीकरण का बड़ा बयान सामने आ गया वरना कुछ बीजेपी (BJP) की दिग्गज नेता ने ख़ुद सविधान को मनुवादी चोला पहनने की बात कही थी।
ऐसी ही खबरों और कहानियों के लिए जुड़े रहे आवाज़ इंडिया के साथ।