Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

पीएम मोदी आज पालघर में, 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

PM Modi In Palghar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 30 अगस्त को मुंबई और पालघर का दौरे पर हैं। सर्वप्रथम मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2024 को संबोधित करने के बाद वे पालघर जाएंगे। पालघर के सिडको मैदान में वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहां प्रधानमंत्री वधावन बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे।

पालघर जिले के दहाणू कस्बे के पास वधावन पोर्ट गहरे समुद्र में देश के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक होगा और यहां बड़े कंटेनर जहाजों का आवागमन संभव होगा। यह अंतरराष्ट्रीय समुद्री परिवहन से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस प्रोजेक्ट से स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार बढ़ेगा। साथ ही क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।

प्रधानमंत्री लगभग 1,560 करोड़ रुपये की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं शिलान्यास भी करेंगे , जिसका उद्देश्य पूरे देश में इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और उत्पादकता को बढ़ावा देना है। इससे मत्स्य पालन क्षेत्र में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
कांग्रेस मुंबई में पीएम मोदी के दौरे का पुरजोर विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने बीकेसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। ऐसे में उनके घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

पालघर में स्थानीय मछुआरे भी इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं‌। उन्होंने अपनी नाव पर काले गुब्बारे बांधकर अपना विरोध जताया। इस पोर्ट को लेकर स्थानीय स्तर पर लंबे समय से विरोध कर रहे मछुवारों का आरोप है कि फिशिंग के लिए अरब सागर का ये इलाका गोल्डन एरिया है और इससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ेगा।

Related posts

T20 World Cup 2024: सिखों के खिलाफ किए गये अपने कमेंट पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माफी मांगी ।

Awaaz India TV

Modi सरकार के “संविधान हत्या दिवस” के निर्णय पर सामने आयी कई पार्टी के प्रतिक्रिया।

Awaaz India TV

केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के Budget पर Ajay Rai की प्रतिक्रिया ।

Awaaz India TV

Pune के हिंजेवाड़ी में दिनदहाड़े Jewelers Shop में गन लेकर पहुंचे 3 आरोपी, लुटे 1 ग्राम Bentex के आभूषण ।

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 : Sharad Pawar मजबूर या मजबूत

Awaaz India TV

 Praful Patel के दावे पर कांग्रेस नेता Balasaheb Thorat ने कहा, “वो कहते रहते हैं, इसमें कोई दम नहीं है।

Awaaz India TV

Leave a Comment