Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

 BJP राज में चल रही चिकित्सा व्यवस्था पर सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav के तीखे बोल।

Akhilesh Yadav Post: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा संसद अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया। जारी किये पोस्ट में एक बीमार महिला को सड़क के कोणी में लेटाया हुआ है। महिला के बगल में एक व्यक्ति और बच्चा बेटे हुए है। साथ ही तस्वीर में जानकारी दी गयी है की, “पहाड़गंज निवासी बिंदु के सीने में दर्द की शिकायत पर वे जिला अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंच ने पर तैनात डॉक्टरों की ओर से न तो इलाज किया गया और न ही भर्ती करने की जहमत उठाई गई। ऐसे में जब दर्द और बढ़ा तो परिवार के सदस्य बंगाली और बेटे ने इमरजेंसी के सामने जमीन पर ही लेटा दिया। आधे घंटे से ज्यादा समय तक बिंदु यहीं पर तड़पती रही लेकिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का दिल नहीं पसीजा। कोई भी उन्हें देखने नहीं आया। थक-हार कर प्राइवेट डॉक्टर के पास जाने को विवश होना पड़ा”।

इस दिल दहला देने वाली तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में बीजेपी सरकार को निशाने पर धरते हुए लिखा, “ये है भाजपा के झूठे विकास के दावों की पोल खोलती है”। ‘अयोध्या के जिला अस्पताल’ की दिल दहला देने वाली तस्वीर, जिसमें हृदय-पीड़ा से कराहती-बिलखती महिला को न इलाज मिला, न भर्ती का कोई आश्वासन। भाजपा राज में चिकित्सा व्यवस्था भी इसी तरह बिलख रही है”।


“यही भाजपा की सबसे बड़ी हार है कि जनता ने भाजपा से उम्मीद करना छोड़ दिया है। जनता को लगता है भाजपा सिर्फ़ चुनाव जीतने के लिए गलत हथकंडों के इंतज़ाम में और सियासी साजिशों व सत्ता हाथ में आने के बाद भ्रष्टाचार और जनता से पैसा उगाहने के नये-नये तरीके निकालने में ही जुटी रहती है। अब ‘जनता’ भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ़ नाम में ही है, काम में नहीं”।

Related posts

दिल्ली के संगम विहार में पानी टैंकर पर हमला और फिर टैंकर चालक ने युवक को कुचला।

Awaaz India TV

KKK 14 : KKK 14 की Confirmed Contestants की लिस्ट आयी सामने।

Awaaz India TV

Salman khan Firing Case : Actor के घर घर पर हुई गोलियों की बौछार।

Awaaz India TV

Indian Crows In Kenya : केन्या सरकार मारेगी 10 लाख भारतीय कौओं को

Awaaz India TV

मैं सिर झुकाकर अपने भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं–आखिर माफी मांगी पीएम मोदी ने

Awaaz India TV

UPSC 2023 Topper: UPSC 2023 टोपर आदित्य श्रीवास्तव।

Awaaz India TV

Leave a Comment