Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

कांवड़ यात्रा के आदेश पर भड़की Supriya Srinet कहा, नफ़रत का छौंका लगाना BJP की आदत बन चुकी है।

UP Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। सभी दुकानदारों को आदेश मिला था की कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान के मालिकों को अपनी दुकान पर मालिक का नाम लिखना होगा। वही प्रशासन की और से जारी किये गए इस आदेश पर आलोचना करते हुए विपक्ष प्रतिक्रिया दे रहे है।

वही कांवड़ यात्रा के आदेश के मुद्दों पर भड़कते हुए कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो जाहिर कर एक बड़ा बयान दिया है। सुप्रिया श्रीनेत अपने X अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बयान में कहा, “एक गरीब रेहड़ी वाले को आदेश है कि वो अपने नाम की तख़्ती लगाकर ही बेचे। ऐसा इस लिए किया जा रहा है जिससे कि कांवड़ियाँ मुसलमान फल वालों से कुछ ख़रीद ना लें या किसी किसी मुसलमान के होटल में खाना न खा लें । जब बैठे बिठाए कुछ समझ ना आए तो नफरत का छौंक लगाना BJP की आदत बन चुकी है”।


आगे श्रीनेत ने सवाल पूछते हुए कहा, “ईश्वर ना करे, लेकिन अगर तबियत बिगड़ जाए और सामने मुसलमान डॉक्टर हो तो क्या करेंगे? अगर खून की ज़रूरत पड़ जाए और खून देने वाला मुसलमान हो तब क्या करेंगे? और अगर नाम बबलू, मुन्ना, पप्पू और गुड्डू हुआ तो क्या करेंगे?”

आगे श्रीनेत ने कहा, “असलियत यह की कितनी विडंबना है यह उन कांवड़ियों के लिये किया जा रहा है जो शिवरात्रि के लिये अर्पित होने वाले जल को लेने जाएँगे। यह फूहड़ और ढोंगी स्वयंभू धर्म के ठेकेदार भगवान शिव को और उनकी विराटता को कब समझेंगे?  क्यों की मेरे महादेव मेरे शिव किसी गरीब के पेट पर लात मारने पर मेरे भगवान मेरे महादेव बिलकुल प्रसन्न नहीं होंगे”।

आगे श्रीनेत ने बीजेपी को धरे पर रखते हुए कहा, “यह वही जाहिल हैं जो अयोध्या हारते ही वहाँ के हिंदुओं के बहिष्कार की वकालत करने लगे थे । गरीब का बॉयकॉट करने वाला प्रशासन और डरपोक सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी विफलताएँ छुपाने के लिए इस तरह की नफ़रत फैलाते हैं। कभी तो जोड़ने की बात करो, कब तक तोड़ोगे? इस देश ने इतना बड़ा संदेश दिया फिर भी समझ नहीं आ रहा?”

अंत में श्रीनेत ने कहा, “लेकिन मेरा देश मोहब्बत का देश है – और यह नफरत को बार-बार हरा देता है नफरत का बाज़ार मत लगाइए, सेब अब्दुल बेचे या अनिल बस मीठा होना चाहिए! कितना भी ज़ोर लगाइए, जीत तो मोहब्बत की ही होगी! हर हर महादेव”!

Related posts

Indore Viral Video : पानी की समस्या से तंग विद्यार्थियों का वीडियो हुआ वायरल।

Awaaz India TV

UP में एक और रेल हादसा, सोनभद्र में कोयला ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 : Gajanan Kirtikar के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं l

Awaaz India TV

Pune Accident Viral Video : एक्सीडेंट केस में 17 वर्षीय आरोपी का शराब पीते Viral Video आया सामने।

Awaaz India TV

Modi जी कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि जैसे मौक़े पर भी ओछी राजनीति कर रहें हैं-Mallikarjun Kharge

Awaaz India TV

हाथरस कांड के बाद Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri ने वीडियो मैसेज द्वारा लोगो को किया आगाह।

Awaaz India TV

Leave a Comment