Awaaz India TV
Desh Ki Baat

‘….तो DNA टेस्ट कराएं’, Ravi Kishan को पिता कहने वाली शिनोवा का बयान

कुछ दिन पहले अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने दावा किया था कि भोजपुरी स्टार और बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन (Ravi Kishan) उनके पति हैं और उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा उनकी है. अपर्णा ठाकुर के आरोपों के बाद रवि किशन (Ravi Kishan)की पत्नी ने अपर्णा और उनकी बेटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब शिनोवा ने अपने कथित पिता रवि किशन को चुनौती दी है।

रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली शिनोवा ने रवि किशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर हमारे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है तो आप खुद सामने आकर आरोपों का जवाब क्यों नहीं देते?’ इसमें बस इतना पूछा गया है कि आप डीएनए परीक्षण कराएं। आप इस मामले पर कुछ बोल भी नहीं रहे हैं और न ही किसी सवाल का जवाब दे रहे हैं. मेरे परिवार, एक वकील और इतना ही नहीं एक पत्रकार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।’

शिनोआ ने कहा कि वह मेरे पिता हैं और मुझे यह कहने का अधिकार है कि उन्हें मुझे स्वीकार करना चाहिए और मैं इसे आज अचानक नहीं कह रहा हूं। शिनोवा ने कहा कि इस बीच कई चीजें हुईं। लेकिन, उन घटनाओं के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।

शिनोवा ने आगे कहा कि उन्होंने फोन बंद करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें बहुत अधिक कॉल आ रही थीं। उन्होंने कहा, ‘इस बार सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम एक साथ कई चीजों का सामना कर रहे हैं।

अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि किशन पर आरोप लगाया है। इस दौरान इस महिला ने खुद को बीजेपी सांसद की पत्नी होने का भी दावा किया। महिला ने यह भी कहा है कि उसकी एक बेटी है और वह अपनी बेटी को अपना हक देना चाहती है। 1996 में उनकी शादी हो गई। अपर्णा ने दावा किया कि उनकी शादी में उनके परिवार और दोस्त भी शामिल हुए थे। इस बीच महिला ने दावा किया कि वह रवि किशन की बेटी है और कहा कि उसकी बेटी को उसका हक नहीं मिल रहा है इसलिए वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

https://x.com/LutyensMediaIN/status/1779844113719857205

Related posts

Brain Cancer से जूझते हुए एक दिन के लिए IPS अधिकारी बना 9 साल का बच्चा

Awaaz India TV

Leader Of Opposition Rahul Gandhi : Rahul Gandhi बनें लोकसभा में विपक्ष के नेता–कांग्रेसी Rahul को मनाने में जुटे

Awaaz India TV

वीमेंस T20 वर्ल्ड कप, सबकी नजर भारत-पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को होने वाले मैच पर

Awaaz India TV

Marine Drive पर Team India का Blue Jersey पहनकर बेसब्री से इंतजार कर रहे है Fan’s।

Awaaz India TV

Maharashtra: सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार बारामती के मंदिर में मिले, एक-दूसरे को गले लगाया

Awaaz India TV

Gurmeet Ram Rahim acquitted: पूर्व मैनेजर की हत्या के मामले में Gurmeet Ram Rahim बरी!

Awaaz India TV

Leave a Comment