Tishaa Kumar Death: अभिनेता-निर्माता कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार लम्बे समय से बीमारी से लढ रही थी। वही कैंसर से जूझ रहीं 21 साल की तिशा कुमार का कल (18 जुलाई) को दुखद निधन हो गया है। कैंसर के इलाज के लिए तिशा को मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था, लेकिन जर्मनी के अस्पताल में बीते दिन तिशा का निधन हो गया।
ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इस दुखद खबर की जानकारी दी। ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा, “कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया. यह परिवार के लिए कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए”।
कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी तिशा कुमार का जन्म 6 सितंबर 2003 को हुआ। तिशा भूषण कुमार की चचेरी बहन और संगीतकार अजीत सिंह की पोती थीं। अपने बारे में सीमित सार्वजनिक जानकारी के बावजूद, तिशा को अक्सर टी-सीरीज़ फिल्म स्क्रीनिंग में देखा जाता था।
