Mumbai Tragic Accident: मुंबई के निकट ठाणे जिले के मुंब्रा शहर मेंसे एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वहां एक इमारत की पांचवीं मंजिल से कुत्ते के गिरने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। ख़बर के मुताबिक, मुंब्रा के अमृत नगर इलाके में चिराग मेंशन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से एक कुत्ता सीधे नीचे गिर गया, जो कि उस इमारत में रह रहे जैद सैयद नाम के व्यक्ति का था।
मुंबई के करीब मुंब्रा इलाके में 3 साल की बच्ची पर 5वीं मंजिल से गिरा कुत्ता, बच्ची की मौत #Mumbra #Thane #Mumbai #Accident #Viralvideo pic.twitter.com/MeKcyyqZKO
— Dinesh (@imdineshdubey) August 7, 2024
इसी दौरान एक 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ इमारत के नीचे की सड़क से गुजर रही थी। कुत्ता सीधे बच्ची के ऊपर गिरा। इस घटना बच्ची और कुत्ता दोनों बुरी तरह घायल हो गये। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मासूम बच्ची को बचाया नहीं जा सका। वहीं गंभीर रूप से घायल कुत्ता का पशु अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची की अचानक मौत होने से पीड़ित परिवार सदमे में है।