Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

West Bengal: शुभेंदु अधिकारी का दावा – “शाहजहां शेख पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में”, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को नकारा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख ( TMC leader Sheikh Shahjahan) कल रात से राज्य पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में हैं. वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुभेंदु के दावे को ‘निराधार’ व ‘कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास’ करार देते हुए खारिज कर दिया और जोर देते हुए कहा कि पुलिस शेख को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर दावा किया कि शेख मध्यरात्रि 12 बजे से पुलिस हिरासत में है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”प्रभावशाली मध्यस्थों के माध्यम से पुलिस के साथ समझौता कर शेख को बरमाजुर ग्राम पंचायत से ले जाया गया. शेख को पुलिस और न्यायिक हिरासत के दौरान उचित देखभाल के समझौते के तहत हिरासत में लिया गया.”

उन्होंने दावा किया, ”शेख को सलाखों के पीछे रहने के दौरान पांच सितारा होटल वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और उसे एक मोबाइल फोन भी दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वह टीएमसी के नेताओं से संपर्क कर सकेगा. और तो और शेख को वुडबर्न वार्ड (सरकारी एसएसकेएम अस्पताल) में एक बिस्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा अगर वह वहां कुछ समय बिताना चाहें तो बिता सकता है, जिसे तैयार कर खाली रखा गया है.”

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने दो दिन पहले एक बयान में कहा था कि शेख को एक हफ्ते के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद अधिकारी ने यह दावा किया है. वहीं टीएमसी नेता शांतनु सेन ने अधिकारी के दावे को निराधार करार दिया.

उन्होंने कहा, ”खबरों में बने रहने के लिए अधिकारी समय-समय पर ऐसे दावे करते रहते हैं, जो न केवल निराधार होते हैं बल्कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास भी हैं. हम उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेते. पुलिस शेख को पकड़ने के लिए उसी प्रकार हरसंभव कोशिश कर रही है जैसे अन्य आरोपियों शिबप्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार किया गया था.”

Related posts

Lok Sabha Election 2024 Result : PM का शपथग्रहण समारोह, Bangladesh और Nepal के PM होंगे विशिष्ट अतिथि ।

Awaaz India TV

बांसवाड़ा में Nuclear Power Plant को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प।

Awaaz India TV

Mumbai: हुक्का बार में छापे के बाद ‘बिग बॉस’ विजेता फारुकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया गया

Awaaz India TV

Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले लॉन्च कीं 5 गारंटी।

Awaaz India TV

Noida Crime : 4 करोड़ के गांजा संग पांच लोग गिरफ्तार।

Awaaz India TV

Mumbai के Grant Road में चार मंजिला इमारत के Balcony का हिस्सा गिरने 1 की मौत और 3 घायल।

Awaaz India TV

Leave a Comment