Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

Haridwar से 101 किलो जल ले कर Kanwar पहुंचा युवा कावड़िया Prem Sharma।

Kanwar Yatra 2024: हाथरस रोड पर युवा कांवड़ियों के बीच स्टील के कलश का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। शिवभक्त इन कलशों में 11 से 81 लीटर तक जल ले कर चल रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार राजघाट में कांवड़ मार्ग आस्था के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।  राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के शिव भक्त गाजियाबाद से होकर गुजरते हैं। गाजियाबाद में तकरीबन 220 किलोमीटर का कांवड़ कॉरिडोर है।  कांवड़ मार्ग पर डाक कावड़ भी दिख रही है।

वहीं इस साल बड़ी संख्या में स्टील के कलश कांवड़ भी देखने को मिल रहे हैं। खासकर युवाओं में स्टील के कलश का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। शिव भक्त कांवड़िये 11 लीटर से 81 लीटर तक गंगाजल स्टील कलश में भरकर बोल बम के जयकारा लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे हैं। सनातन धर्म में कांवड़ यात्रा को तीर्थ समान माना गया है। बांस के डंडों में दोनों ओर स्टील के कलश बांधकर शिव भक्त कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। किसी  कांवड़ में दो कलश है तो किसी में 6 और 8 स्टील के कलश बंधे हुए हैं।

स्थानीय शिवालियों में पहुंचने के बाद भक्त शिवलिंग पर जल अभिषेक करेंगे। वहीं कई कावड़ियों का कहना है कि वह जल अभिषेक करने के साथ-साथ गंगाजल को क्षेत्र में भी वितरित करेंगे हाथरस सासनी के क्षेत्र के रहने वाले कांवड़ियों प्रेम शर्मा बताते हैं कि वह स्टील की कलश कावड़ लेकर आ रहे हैं। कंधे पर 101 लीटर जल लेकर चल रहे हैं। 23 जुलाई को उन्होंने हरिद्वार से जल उठाया था। वह हफ्ते भर से पैदल यात्रा कर रहे हैं। हर दिन 20 किलोमीटर यात्रा करते हैं। कहा कि भोलेनाथ की कृपा से उन्हें शरीर में ना किसी प्रकार का दर्द ना ही थकावट महसूस होती है।

Related posts

NEET Controversy : NEET एग्जाम में धांधली का विरोध जारी, Supreme Courtर्ट ने NTA से मांगा जवाब

Awaaz India TV

 Praful Patel के दावे पर कांग्रेस नेता Balasaheb Thorat ने कहा, “वो कहते रहते हैं, इसमें कोई दम नहीं है।

Awaaz India TV

मिंधे-भाजपा शासन अपराधियों का समर्थन करने में अधिक रुचि रखते हैं – शिवसेना (UBT)

Awaaz India TV

 बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को झूठ बोलने की लत है- सुप्रिया श्रीनेत।

Awaaz India TV

T20 world cup 2024 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलेंगे Rohit Sharma ।  

Awaaz India TV

ED ने लिया Raj Kundra पर एक्शन : जब्त की 97 करोड़ की प्रॉपर्टी

Awaaz India TV

Leave a Comment