Awaaz India TV
Desh Ki Baat Entertainment Junction Top Headlines

YouTuber Arrest : बच्चों का यौन शोषण स‍िखाने वाली महिला YouTuber “Kuwari Begum” गिरफ्तार

YouTuber Arrest : यूट्यूब पर ‘कुंवारी बेगम’ के बैनर तले बच्चों के यौनशोषण से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाली महिला शिखा मैत्रेय अब सलाखों के पीछे है। इस मामले में एक महिला समाजसेवी की शिकायत पर गाजियाबाद, यूपी की कौशांबी थाना पुलिस ने यूट्यूबर शिखा मैत्रेय के खिलाफ IT एक्ट की धारा-67A, 67B के तहत 12 जून को मुकदमा दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मुकदमे की जांच इंदिरापुरम क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) रितेश त्रिपाठी स्वयं कर रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले पर गंभीर चिंता जताई है।

बता दें कि आरोपी शिखा मैत्रेय का “कुंवारी बेगम” के नाम से चैनल है जिस पर इस महिला ने एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह बता रही थी कि जिन बच्चों के दांत नहीं है, उनका किस तरह यौन शोषण किया जाना चाहिए। इसी तरह महिला ने बच्चों के प्रति और भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। वह अपने चैनल पर दर्शकों से इंटरेक्शन कर, उनके सवालों के जवाब भी दे रही थी। वह ऐसे ही आपत्तिजनक वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करती थी।

बहरहाल, शिखा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली एकम न्याय फाउंडेशन गुरुग्राम की फाउंडर ऐसी दीपिका नारायण भारद्वाज ने बताया, “मुझे पिछले दिनों पता चला कि कुंवारी बेगम नामक एक गेमिंग यूट्यूब चैनल चलाने वाली महिला नाबालिगों और नवजात शिशुओं के खिलाफ यौन कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। एक वीडियो में शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम अपने दर्शकों को ये बता रही है कि शिशुओं का बलात्कार कैसे किया जाता है।”

जब लोग शिखा के वीडियो पर आपत्ति उठाने लगे तो उसने ऐसे सभी वीडियो डिलीट कर दिए। लेकिन तब तक काफी लोग वीडियो को लाखों लोग देख चुके थे और डाउनलोड भी कर चुके थे। लगभग 911 लोगों ने इस वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उक्त वीडियो के खिलाफ जब दीपिका ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाते हुए अपनी पोस्ट डाली तो उनकी इस पोस्ट को पांच हजार से अधिक लोगों ने रिपोस्ट किया।

Related posts

Rashtrapati Bhavan Viral Video: शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन में दिखा जंगली जानवर?

Awaaz India TV

फाइनल से कुछ घंटे पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगट के लिए इंडिया ब्लॉक सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन किया।

Awaaz India TV

पुलिस स्टेशन नहीं जाना तो मत जाएं, महिलाएं अब घर बैठे दर्ज़ करा सकती हैं एफआईआर– पीएम मोदी का ऐलान

Awaaz India TV

देश में बढ़ते बलात्कार और महिलाओं पर अत्याचार के मामलो पर सभी राज्य सरकार को सख़्त कदम उठाने की मांग की।

Awaaz India TV

Modi सरकार के “संविधान हत्या दिवस” के निर्णय पर Sanjay Raut का बड़ा बयान

Awaaz India TV

 मध्य प्रदेश BJP के प्रभारी बने Mahendra Singh, राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda द्वारा की गयी नियुक्ति।

Awaaz India TV

Leave a Comment