Awaaz India TV
Top Headlines

Jabalpur Viral Video: हेलमेट चेकिंग के दौरान भेदभाव का लगाया आरोप।  

Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला के पुलिस वालों के सामने रोने और फिर पुलिस अधिकारी काउस महिला को हाथ जोड़ने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के विजय नगर इलाके में पुलिस के हेलमेट चेकिंग के दौरान लिया गया था।  हेलमेट चेकिंग के दौरान एक महिला के ड्रामा से लोग जमा होने लगे और हड़कम्प मच गया।

असल बात यह है की , हाईकोर्ट के सकती के बाद मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के दौरान यह अजीब मामला सामने आया है। विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस सड़क किनारे बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की धर पकड़ कर रही थी, इसी बीच एक महिला को पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए  लिया तो उस महिला ने ड्रामेबाजी करते हुए पुलिस के लिए आफत ही खड़ी कर दी। महिला को जैसे ही पता चला कि उसके खिलाफ चालान कट रहा है और उसे जुर्माने के रूप में रकम की अदायगी करनी पड़ेगी तो वह ड्रामे पर उतर आई। कभी जोर-जोर से चिल्लाने लगी तोह कभी तेज़ आवाज़ में चिल्लाती तो कभी चीख चीख कर रोने लगती। महिला ने काफी देर तक जमकर हंगामा मचाया।इसी दौरान कई पुलिसकर्मियों ने उस महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला ने किसी एक नहीं सुनी।

हंगामा करने के बाद महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया की कार्रवाई भेदभाव पूर्ण तरीके से चल रही है। सड़क पर सैकड़ो की तादाद में लोग बिना हेलमेट के ही गाड़ी चला रहे हैं लेकिन चुनिंदा लोगों को ही पकड़ रही है और उनके खिलाफ ही जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। काफी देर तक चले इस हंगामा के बाद जब पुलिस अधिकारियों पोहचे तोह उन्होंने ने महिला को नियमों का हवाला देते हुए कारवाई का डर दिखाया तब जाकर वह शांत हुई।

Related posts

केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, लद्दाख में बनेंगे पांच नये जिले

Awaaz India TV

International Women’s Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर दी बड़ी सौगात, सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम किए

Awaaz India TV

Bigg Boss OTT 3, पर भड़की Devoleena Bhattacharjee, कहा “इतने बुरे दिन चल रहे हैं?”

Awaaz India TV

Congress संसदीय दल ने Kerala भूस्खलन पीड़ितों, Delhi Coaching Centre में मारे गए छात्रों को दी श्रद्धांजलि ।

Awaaz India TV

नरेंद्र मोदी खुद को ‘चाय वाला’ बताते हैं लेकिन भूल गए कि देश में गरीबी भी है- मल्लिकार्जुन खड़गे।  

Awaaz India TV

IND VS IRE T20 World Cup 2024 : India का पहला T20 World Cup का पहला मुकाबला Ireland के साथ।

Awaaz India TV

Leave a Comment