Delhi Crime : दिल्ली के स्पेशल सेल (special sale) ने रोहिणी (Rohini) इलाके में नीरज बवानिया (Neeraj Bawaniya) और नवीन बाली (Naveen Bali) गैंग के शार्प शूटर राहुल डबास (Rahul Dabas) को एक मुठभेड़ के बाद हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान शूटर राहुल डबास (Rahul Dabas) के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे धार दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल, कारतूस और गाड़ी भी बरामद किये है।ABP न्यूज़ के अनुसार , दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी गंभीर है। पुलिस की क्राइम टीमें गैंगस्टर और उनके गुंडों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
Rahul Dabas, shooter of Neeraj Bawana/Naveen Bali Syndicate, arrested by Special Cell (NR) after shootout.
Accused injured, Bullet-Proof jacket saved police from firing by him.
Absconding since 2019 in a murder case. Earlier involved in 08 crimes.@LtGovDelhi@Delhipolice pic.twitter.com/V1HmIJIWgx
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) April 25, 2024
इसी के बीच नवीन बाली (Naveen Bali) गैंग के शार्प शूटर राहुल डबास (Rahul Dabas) की खबर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली। पुलिस को गैंग के शूटर राहुल डबास (Rahul Dabas) के किसी से मिलने आने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने बुलेटप्रूफ जैकेट (Bulletproof Vest) पहनकर मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया, पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने टीम पर गोलियां चला दी। वही जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाईं। इस बीच एक गोली राहुल के पैर में लग गई, राहुल के घायल होते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
T20 World Cup 2024: सिखों के खिलाफ किए गये अपने कमेंट पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माफी मांगी ।