Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जबलपुर में स्थित उजारपुरवा में शुक्रवार की सुबह कर्मचारी लाइन बंद कर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। आम के पेड़ की टहनी काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों को बुरी तरह से पिटा। वही इस मारपीट के घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#जबलपुर में बिजली विभाग के लाइन मैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मचारी विष्णु के साथ हुई मारपीट,सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल,अधिकारियों ने थाना लार्डगंज में दर्ज कराया मामला,पेड़ की डाल कटाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद@abplive @CMMadhyaPradesh @_PradhumanSingh pic.twitter.com/IAlxYPZF4q
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 25, 2024
लाइनमैन और आउटसोर्स कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। बिजली कर्मचारियों को मारपीट में काफी गहरी चोट लगी आई है। बिजली कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सजा की मांग की है। ABP NEWS के अनुसार, बिजली कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है। उजारपुरवा में बिजली तार के नीचे आने वाले पेड़ की डाली काटने का काम चल रहा था। इसी बिच नागराज नायडू (Nagraj Naidu), केशव मोहन (Keshav Mohan) नामक स्थानीय व्यक्ति ने विवाद कर लाइन कर्मचारी देवेंद्र पटेल (Devendra Patel) और विष्णु प्रताप पटेल (Vishnu Pratap Patel) आउटसोर्स कर्मचारी के संग मारपीट शुरू कर दी।
लार्डगंज पुलिस को कर्मचारियों की शिकायत मिल गयी है। लार्डगंज पुलिस ने सभी आरोपियों पर 353, 323, 506, 186, 294, और 34 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।