Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति गठबंधन के 9 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद CM Eknath Shinde ने जाहिर की ख़ुशी।

Maharashtra MLC Election Result 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए शुक्रवार (12 जुलाई) को चुनाव के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए।महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई है। जीत के बाद पार्टी के उम्मीदवारों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ने दावा किया कि महायुति के काम पर अन्य विधायकों ने भी हमें वोट किया। वही सीएम शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ”महायुती का काम है, हमारी बैटिंग मजबूत हो गई और हमने उनकी विकेट गिरा दी। उन्होंने कहा था कि चमत्कार होगा, महायुती के काम पर, विकास पर अन्य पार्टी के विधायकों ने भी हमें वोट किया उनका भी धन्यवाद”।

वहीं, ममहाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की। फडणवीस ने पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की और साथ ही लिखा, “विधान परिषद चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं और इस चुनाव में महायुति के सभी नौ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। आज विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद महायुति के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर एक स्वर में जयकारा लगाया। इस मौके पर एक-दूसरे पर तिनके फेंक कर इस सफलता का जश्न मनाया गया”।


“इस मौके पर उन्होंने विश्वास जताया कि यह महागठबंधन की जीत की शुरुआत है और विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को विधानसभा चुनाव में भी दोहराया जाएगा. उन्होंने यह भी राय व्यक्त की कि इस जीत से महायुति मजबूत हुई है और जो लोग कहते थे कि महायुति के वोट बंट जायेंगे, वे औंधे मुंह गिर गये हैं”।

“इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक सदाभाऊ खोत, विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक पंकजा मुंडे, विधायक कृपाल तुमाने, विधायक भावना गवली, विधायक योगेश टिळेकर सहित महागठबंधन के सभी विजयी उम्मीदवार, मंत्री और विधायक उपस्थित थे”।

Related posts

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BSP सुप्रीमो मायावती ने दी बधाई।

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024: प्रकाश आंबेडकर ने BJP को दी चुनौती बोले- बिना EVM हैक किए 400 पार करना मुश्किल

Awaaz India TV

Delhi के ओल्ड राजिंदर नगर Coaching Center की घटना के संबंध Akhilesh Yadav ने Om Birla को लिखा पत्र।

Awaaz India TV

MP में दो औरतों को जिंदा दफन करने की कोशिश मामले पर Congress ने साधा BJP पर निशाना, कहा “BJP का जंगलराज”।

Awaaz India TV

Plastic की बोतलों में रखा पानी पीने से जानलेवा बीमारियों का खतरा।

Awaaz India TV

विरार पुलिस ने जब्त किये शराब को नष्ट करना किया शुरू

Awaaz India TV

Leave a Comment