“AMKDT” Trailer Release : अजय देवगन और तब्बू की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में जल्दी ही आनस्क्रीन दिखाई देगी। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ये एक भावपूर्ण प्रेम कहानी है। ‘ऐ वेडनसडे’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी रीयलिस्टिक फिल्में बना चुके नीरज इस फिल्म से पहली बार रोमांटिक शैली में कदम रख रहे हैं। दर्शकों को इस प्रतिभाशाली तिकड़ी से कुछ नया पाने की उम्मीद है। मंगलवार को तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में समुद्र के सामने बैठे एक पुरुष और महिला को दिखाया गया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पक्का ना? कोई हमको अलग तो नहीं करेगा ना?’ तब्बू की इस पोस्ट पर अजय देवगन ने कमेंट किया, ‘हम चेक किए थे, अभी तक कोई पैदा नहीं हुआ है।’
View this post on Instagram
फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने भी कमेंट सेक्शन में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट घोषित करते हुए लिखा,’ 13 जून को आप सभी की इस एपिक लव स्टोरी का ट्रेलर देखने का अब और इंतजार नहीं होता।’ फिर तो इसके साथ ही इन सितारों के फैन्स धड़ाधड़ कमेंट्स करने लगे।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही ‘औरों में कहां दम था’ को 2000 से 2023 के बीच, 23 साल तक चलने वाले एक अलग तरह के रोमांटिक ड्रामा के रूप में प्रस्तुत किया गया है।अपनी तरह की इस प्रेम-कहानी का ताना-बाना चाणक्य के जीवन, उनकी शिक्षाओं, राजनीति, दर्शन व अर्थशास्त्र पर उनके विचारों को लेकर बुना गया है। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर, शांतनु माहेश्वरी और सयाजी शिंदे सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म के संगीतकार ऑस्कर विजेता एमएम क्रीम और गीतकार हैं मनोज मुंतशिर।