Awaaz India TV
Neeti Rajneeti Top Headlines

 बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को झूठ बोलने की लत है- सुप्रिया श्रीनेत।

Nishikant Dubey lie in Lok Sabha: लोकसभा संसद में  BJP सांसद निशिकांत दूबे के बयान पर सियासी जंग चीड़ रही है। BJP सांसद निशिकांत दूबे ने प्रियंका गांधी के बारे में लोकसभा सांसद में कहा था की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी अंबानी विवाह में शामिल हुईं थीं। निशिकांत दूबे के इस बयान पर कांग्रेस नेता और विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वही निशिकांत दुबे के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जारी किये वीडियो में कहा है, “BJP सांसद निशिकांत दूबे को झूट बोलने की लत है बाह इस बीमारी का शिकार है। उन्होंने लोकसभा संसद में बहुत बड़ा झूट बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी के बारे में बिलकुल झूठ कहा कि वह अंबानी विवाह में शामिल हुईं थीं। यह सरासर झूठ है, यह गलत है। वह इस विवाह में शामिल नहीं हुई थी और असलियत तो यह कि वह इस दौरान देश में भी नहीं थी । यह प्रिविलेज का भी मामला है। निशिकांत दुबे जी कान पकड़ के माफी मांगो, वैसे कार्यवाही तो होयेगी ही आपके ख़िलाफ़।”

वही एआईसीसी महासचिव संगठन एवं एमपी के.सी वेणुगोपाल ने भी सांसद में निशिकांत दूबे के बयान की बात को छेड़ते हुए कहा, उन्होंने (निशिकांत दुबे) जब भी सदन में बात की तो झूठ ही बोला है । कल उन्होंने श्रीमती के बारे में बात की थी @प्रियंकागांधीजी जो इस सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने इस सदन को बताया कि प्रियंका गांधी जी अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं जो कि पूरी तरह से गलत है। हर बार वह गलत बात कह रहा है और आप इसकी इजाजत दे रहे हैं।’

Related posts

कंगना रनौत को खुलेआम जान से मारने की धमकी, फिल्म “इमरजेंसी” पर बवाल!

Awaaz India TV

अपनी एक छात्रा से रेप करने वाला टीचर पकड़ा गया, नालासोपारा की घटना ।

Awaaz India TV

Bareilly Riots: बरेली दंगो के मास्टमाइंड Maulana Tauqeer Raza के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, SHO पर कार्रवाई के आदेश

Awaaz India TV

Plastic की बोतलों में रखा पानी पीने से जानलेवा बीमारियों का खतरा।

Awaaz India TV

हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं… आप सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी को जमकर घेरा

Awaaz India TV

Rahul Gandhi के भाषण पर Awadhesh Prasad ने कहा, “उन्होंने हिंदुओं के बारे नहीं कहा, उन्होंने BJP की मानसिकता के बारे में बात की”।

Awaaz India TV

Leave a Comment