Nishikant Dubey lie in Lok Sabha: लोकसभा संसद में BJP सांसद निशिकांत दूबे के बयान पर सियासी जंग चीड़ रही है। BJP सांसद निशिकांत दूबे ने प्रियंका गांधी के बारे में लोकसभा सांसद में कहा था की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी अंबानी विवाह में शामिल हुईं थीं। निशिकांत दूबे के इस बयान पर कांग्रेस नेता और विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वही निशिकांत दुबे के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी किया है।
BJP सांसद निशिकांत दूबे ने प्रियंका गांधी जी के बारे में बिलकुल झूठ कहा कि वह अंबानी विवाह में शामिल हुईं थीं
वो कतई शामिल नहीं हुईं थीं.
इस आदमी को झूठ बोलने की लत है, लेकिन यह प्रिविलेज का भी मामला है.
कान पकड़ के माफ़ी माँगो, वैसे कार्यवाही तो होयेगी ही आपके ख़िलाफ़ pic.twitter.com/ERSYOD2bQr
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 6, 2024
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जारी किये वीडियो में कहा है, “BJP सांसद निशिकांत दूबे को झूट बोलने की लत है बाह इस बीमारी का शिकार है। उन्होंने लोकसभा संसद में बहुत बड़ा झूट बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी के बारे में बिलकुल झूठ कहा कि वह अंबानी विवाह में शामिल हुईं थीं। यह सरासर झूठ है, यह गलत है। वह इस विवाह में शामिल नहीं हुई थी और असलियत तो यह कि वह इस दौरान देश में भी नहीं थी । यह प्रिविलेज का भी मामला है। निशिकांत दुबे जी कान पकड़ के माफी मांगो, वैसे कार्यवाही तो होयेगी ही आपके ख़िलाफ़।”
AICC General Secretary organisation & MP Mr @kcvenugopalmp ji :
Whenever he (Nishikant Dubey) spoke in house, he spoke lies only
Yesterday he spoke about Mrs @priyankagandhi ji who is not member of this house
He told this house that Priyanka Gandhi ji attended Ambani’s… pic.twitter.com/MwINxDDKlr
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) August 6, 2024
वही एआईसीसी महासचिव संगठन एवं एमपी के.सी वेणुगोपाल ने भी सांसद में निशिकांत दूबे के बयान की बात को छेड़ते हुए कहा, उन्होंने (निशिकांत दुबे) जब भी सदन में बात की तो झूठ ही बोला है । कल उन्होंने श्रीमती के बारे में बात की थी @प्रियंकागांधीजी जो इस सदन के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने इस सदन को बताया कि प्रियंका गांधी जी अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं जो कि पूरी तरह से गलत है। हर बार वह गलत बात कह रहा है और आप इसकी इजाजत दे रहे हैं।’
