Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

Delhi Vada Pav Girl : वड़ा पाव गर्ल ने खरीदी 75 लाख रुपये की Ford Mustang।

Delhi Vada Pav Girl : वादा पाँव गर्ल (Vada Pav Girl) नाम से सोशल मीडिया पर वाइरल हुई चंद्रिका दिक्षित (Chandrika Dixit) सोशल आये दिन सुर्ख़ियों में बानी रहती है। वही वादा पाँव गर्ल (Vada Pav Girl) फ़िलहाल ट्रोल का शिकार हो रही है , और खास कर एक वीडियो के कारन जिसमें वह कह रही है , “मैं इतनी अमीर हूँ क्या “। बता दे की इस वादा पाँव गर्ल (Vada Pav Girl) ने हाल ही में फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) कार खरीदी है। इस कार की कीमत करीब 75 लाख रुपये है। सभी का कहना है “आमिर नहीं हो तोह , हाथ में आय फ़ोन (i-Phone) और अब नई कार कैसे आगयी”।

 वड़ा पाव गर्ल (Vada Pav Girl) चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक कार के चारों तरफ घेरा बनाकर खड़े हैं। वहीं कार के ट्रंक को खोला जाता है और उसमें से चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) वड़ा पाव लेकर कार के बाहर आती हैं, साथ ही कहती है ” इंतजार करो कुछ बड़ा आने वाला है”। वही चंद्रिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के साथ में कैप्शन में ने लिखा है कि ‘वड़ा पाव गर्ल (Vada Pav Girl) ने शुरू किया मस्टैंग कार में वड़ा पाव बेचना’।

बता दे की , फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) की करीब 80 लाख रुपए कीमत है। इस कार में 5.0-लीटर का Ti-VCT इंजन लगा है, जिससे 295 kW की पावर और 515 Nm का Torque Generated है। इस कार में Electric Power Assisted Steering का फीचर भी है।

Related posts

मैं ज़िंदा हूं…दूसरों को परेशान करके अपना मनोरंजन करना बंद करो–अपनी मौत की अफवाह पर अभिनेता श्रेयस तलपदे खफा

Awaaz India TV

बिहार और आंध्र प्रदेश को अधिक बजट मिलने पर Aditya Thackeray ने खड़े किये सवाल।

Awaaz India TV

मरीज ने महिला डॉक्टर के बाल खींचे और सिर बेड पर दे मारा! तिरुपति के अस्पताल की घटना

Awaaz India TV

रक्षक ही बने भक्षक के शिकार, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फेंका खौलता पानी ।

Awaaz India TV

Gurmeet Ram Rahim acquitted: पूर्व मैनेजर की हत्या के मामले में Gurmeet Ram Rahim बरी!

Awaaz India TV

“आषाढ़ी एकादशी” के अवसर पर CM Eknath Shinde ने परिवार संग पंढरपुर में की पूजा-अर्चना।

Awaaz India TV

Leave a Comment