Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

शहर में गड्ढे भरने की मांग को लेकर पूर्व विधायक Narendra Mehta का प्रदर्शन।

Narendra Mehta at Mira Bhayandar: मीरा भयंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने आज सुबह शहर में हुए गड्ढों के खिलाफ सिर पर टोकरी और हाथ में फावड़ा लेकर विरोध प्रदर्शन किया और गड्ढों को भरने की मांग की। मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता बीजेपी के विधायक थे और अब बीजेपी की विधायक गीता जैन हैं मीरा-भायंदर में सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

 

अब बीजेपी विधायक गीता जैन के खिलाफ नरेंद्र मेहता ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है। विपक्ष में मीरा-भायंदर में यही चर्चा का एकमात्र विषय बन गया है। जब शहर में एक ही पार्टी के दो विधायक हैं तो एक ही विधायक एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, ऐसे में नागरिक कयास लगा रहे हैं कि क्या इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान होगा।

वीडियो में देख सकते है की नरेंद्र मेहता अपने सहायकों के साथ रास्ते पर सिर पर टोकरी और हाथ में फावड़ा लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।  वही उनके सहायको ने हाथ में “न्याय नहीं कर पाएंगे तो कैसे रक्षक कहलाओगे”, “22 करोड़ का हुआ भ्रष्टाचार कोण कोण है जिम्मेदार” के पोस्टर पकड़े है। और साथ ही नरेंद्र मेहता आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारे भी लगा रहे है।

Related posts

Anant-Radhika Wedding Card : 12 को शादी, 14 को रिसेप्शन, 3 दिन चलेगा समारोह।

Awaaz India TV

अब महाराष्ट्र के हर स्कूल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य: महाराष्ट्र सरकार का आदेश

Awaaz India TV

कोहली-रोहित के बाद Ravindra Jadeja ने भी T20 क्रिकेट से लिया संन्यास।

Awaaz India TV

मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में प्रशिक्षु प्रशिक्षुओं के लिए वजीफा के संबंध Aditya Thackeray ने लिखा पत्र।

Awaaz India TV

उत्तर प्रदेश में एक और रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे।

Awaaz India TV

Delhi Liquor Policy Case:केजरीवाल को CM पद से हटाने की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट(high court) ने की ख़ारिज।

Awaaz India TV

Leave a Comment