Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

जांच एजेंसियों के डर कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों पर दिग्विजय सिंह ने किया कटाक्ष, आखिरी सांस तक विचारधारा से डट के करेंगे काम ! 

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के बाद  इन दिनों मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. एक हफ्ते तक कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गज कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक सरगर्मी देखने को मिली।. हालांकि, किंतु परंतु के बाद अब कमलनाथ और नकुलनाथ के पार्टी छोड़ने की चर्चाओं पर विराम लग गया है लेकिन इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य  दिग्विजय सिंह ने इशारों-इशारों में कहा कि जो नेता जाना चाहते हैं वो चले जाएं.

दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “हे कांग्रेस के साथियों इस समय देश का लोकतंत्र खतरे में है. भारतीय संविधान खतरे में है. भारत की सामाजिक-अर्थव्यवस्था खतरे में है. कांग्रेस संकट में है. ये समय संघर्ष का है. जो ईडी और अन्य जांच एजेंसियों से डरता है, और वह जहां जाना हो जाए पर हम तो आखिरी सांस तक अपनी विचारधारा पर डटे रहकर संघर्ष करेंगे. इसीलिए मैंने उन सभी के लिए कबीर का यह दोहा ट्वीट किया है. “कबीरा खड़ा बाज़ार में ले लुकाटी हाथ जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ.” इसलिये आइए राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में.” शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाने में साथ दीजिये 

आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च 2024 को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेसियों ने इसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि यह यात्रा 6-7 दिन मध्य प्रदेश में रहेगी. इस दौरान 690 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. यात्रा मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, बड़नगर, बदनावर और सैलाना से होते हुए राजस्थान  जाएगी. माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अब कांग्रेस नेता कमलनाथ भी शामिल होंगे. फिलहाल एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है तो दूसरी तरह इंडिया गठंधन में अब तक सीट बटवारे को लेकर तालमेल नहीं बैठने की खबर भी सामने आ रही है। … 

Related posts

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BSP सुप्रीमो मायावती ने दी बधाई।

Awaaz India TV

International Yoga Day : दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति Swami Shivanand, निर्देशक Subhash Ghai शामिल हुए, International Yoga Day कार्यक्रम में

Awaaz India TV

सात महीने में नौ महिलाओं का मर्डर, बरेली का ‘साइको किलर’ अब सलाखों के पीछे

Awaaz India TV

Krunal Pandya के घर गुंजी किलकारी : वाइफ ने दिया दूसरे बेटे को जन्म।  

Awaaz India TV

Noida सेक्टर 26 के मकान में Short Circuit की वजह से लगी भीषण आग।

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 Result : देश Modi-Shah को नहीं चाहता—Rahul Gandhi प्रेस कांफ्रेंस में

Awaaz India TV

Leave a Comment