Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर के बिच रात करीब 1 बजे बड़ा हादसा हो गया।मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी जिसके वजह से 5 तीर्थयात्रियों की मौत और करीब 30 लोगों घायल हो गए।सभी घायलों को MGM अस्पताल और पनवेल ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया है।पुलिस ने बताया कि बस में करीब 54 ‘वारकरी’ सवार थे, जो आषाढ़ी एकादशी समारोह के लिए पंढरपुर जा रहे थे।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर डोंबिवली ग्रामीण से पंढरपुर जा रहे बस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को मिलने के लिए महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने पनवेल के एमजीएम अस्पताल पहुंचे। एकनाथ शिंदे के साथ ही एमजीएम अस्पताल के संस्थापक, डॉक्टर, शिव सेना डोंबिवली शहर प्रमुख राजेश मोरे, संतोष चव्हाण, शिवसेना पनवेल जिला प्रमुख रामदास शेवाले, पनवेल नगर प्रमुख प्रथमेश सोमन उपस्थित थे।
डोंबिवली ग्रामीण येथून पंढरपूरला निघालेल्या भाविकांच्या बसला मुंबई-पुणे द्रुतगती महामार्गावर काल ट्रॅक्टर सोबत भीषण अपघात झाला. या दुर्दैवी अपघातात जखमी झालेल्या प्रवाशांची पनवेलच्या एमजीएम रुग्णालयात जाऊन भेट घेतली.
यावेळी एमजीएम रुग्णालयाचे अधिष्ठाता, डॉक्टर्स, शिवसेनेचे… pic.twitter.com/1al5BfldyS
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 16, 2024
श्रद्धालुओं की संग मुलाकात के कुछ तस्वीरें एकनाथ शिंदे ने अपने X अकाउंट पर शेयर किये है। शेयर किये पोस्ट में एकनाथ शिंदे ने कैप्शन में लिखा है, “डोंबिवली ग्रामीण से पंढरपुर जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस की कल मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो यात्री घायल हुए थे, उन्होंने पनवेल के एमजीएम अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की।”
“इस अवसर पर एमजीएम अस्पताल के संस्थापक, डॉक्टर, शिव सेना डोंबिवली शहर प्रमुख राजेश मोरे, संतोष चव्हाण, शिवसेना पनवेल जिला प्रमुख रामदास शेवाळे, पनवेल नगर प्रमुख प्रथमेश सोमन उपस्थित थे।”
&
यासोबतच या दुर्घटनेत जीव गमवावा लागलेल्या प्रवाशांच्या कुटूंबियांना प्रत्येकी पाच लाख रुपयांची मदत जाहीर केली. तर जखमी झालेल्यांवर शासकीय खर्चाने उपचार करण्यात येतील असेही स्पष्ट केले. तसेच द्रुतगती महामार्गावर ट्रॅक्टर कसा आला याचीही चौकशी करण्याचे निर्देशही दिले. pic.twitter.com/ZnfP2OYDEg
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 16, 2024
;
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर के हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाएगा। यह भी जांच करने के निर्देश दिए कि ट्रैक्टर एक्सप्रेस-वे पर कैसे आया।