Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

Sangeeth Sivan : एक दिग्गज निर्देशक।

Sangeeth Sivan : फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक की कल रात मौत हो गयी  है।फिल्म इंडस्ट्री के फेमस 65 वर्षीय डायरेक्टर संगीत सिवन (Sangeeth Sivan) का कल रात दुखत निधन हो गया है। उनके भाई संतोष (Santosh) के अनुसार, संगीत सिवन (Sangeeth Sivan) को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी (Kokilaben Dhirubhai Ambani) अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) के बाद उनकी मृत्यु हो गई है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ओशिवारा कब्रिस्तान में किया जाएगा।

उनकी ऐसी अचानक मौत के कारण फिल्म इंडस्ट्री को ख़फ़ी दक्का पंहुचा है। वही इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकार और डायरेक्टर उन्हें श्रद्धानजलि दते। हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। उनके करीब मित्र सनी देओल (Sunny Deol) ने भी अपने X अकाउंट पर Tweet करते हुए कहा, “मेरे प्रिय मित्र संगीत सिवन के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूँ, विश्वास नहीं हो रहा है कि आप अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों और यादों में हमारे साथ रहेंगे। ओम शांति मेरे दोस्त, आपके परिवार को आपके नुकसान से उबरने की शक्ति मिले”।

 संगीत सिवन (Sangeeth Sivan) साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर थे।  मलयालम इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले संगीत सिवन (Sangeeth Sivan) ने बॉलीवुड को भी कई हिट फिल्मे दी है।  संगीत सिवन (Sangeeth Sivan) ने अपने करियर की शुरुवात बतौर प्रोडूसर 1989 में रिलीज़ हुई आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म “राख” (Raakh) से की थी।  इसके बाद उन्होंने अगले 9 साल तक कई हिट मलायलम फिल्मे दी। संगीत शिवान का जन्म एक सिनेमा परिवार में हुआ था। उनका परिवार तमिल नाटक और सिनेमा से जुड़ा था।  उनके पिता मलयालम इंडस्ट्री के चर्चित सिनेमेटोग्राफर और डिरेक्टर थे , उनके भाई संतोष सिवन देश के वेटरन सिनेमेटोग्राफर में गिने जाते है।

संगीत सिवन की ” चुरा लिया है तुमने ” (chura liya hai tumne) , “क्या कूल है हम” (kya kool hain hum) , “अपना सपना मनी मोइनी ” (apna sapna money money) जैसी कई फिल्मे आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है। उनकी ऐसी अचानक मौत के कारण फिल्म इंडस्ट्री को ख़फ़ी दक्का पंहुचा है। वही इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकार और डायरेक्टर उन्हें श्रद्धानजलि दते। हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।

Related posts

Dhruv VS Dainik Jagran: दैनिक जागरण पर भड़के यूटूबर Dhruv Rathee, कहा झूटी खबर फैला रहे है।

Awaaz India TV

Noida सेक्टर 26 के मकान में Short Circuit की वजह से लगी भीषण आग।

Awaaz India TV

Malviya Harassment Allegations: BJP के IT सेल चीफ Amit Malviya पर यौन शोषण के आरोप, कांग्रेस द्वारा जल्द कार्रवाई की मांग।

Awaaz India TV

ढोंगी बाबा की दुकान बंद, नींबू चटाकर महिला को Pregnant करने का करता था दावा

Awaaz India TV

Bakrid Preparations : बकरीद की तैयारी जोरों पर ‘शान-ए-भोपाल’,’रफ्तार’ बकरे बिके लाखों में

Awaaz India TV

प्रयागराज में कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा की कोचिंग सेंटर की छत से गिरकर हुई मौत

Awaaz India TV

Leave a Comment