Fire Breaks Out At Vijaywada : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गुरूवार को लगी भीषण आग।स्थानीय लोगो ने पहले गोदाम से धुआ निकलते देखा जो बाद में पुरे गोदाम में फ़ैल गया।घटना की सुचना मिलने के बाद अग्नि शामक दल (fire brigade) की गाड़िया घटना स्थान पर भेजी गयी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
#WATCH | Andhra Pradesh: Fire broke out in a godown on Bandar Road in Vijayawada. Firefighting operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/BlSie2ulzP
— ANI (@ANI) April 18, 2024
पुलिस के मुताबिक यह घटना शहर के बन्दर रोड इलाके में हुई , जहा एक मेडिकल गोदाम आग में जल गया जिससे करीब ५ करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ। आग लगने का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। घटना के बारे मैं विजयवाड़ा के एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी (fire officer) जी श्रीनिवासुलु (G.Srinivasulu) ने कहा, ” जैसे ही हमे सुचना मिली हम मौके पर पहुंचे ” किसी के घायल या हताहत होने की सूचना अभी तक सामने नहीं आयी है।
ऐसी ही खबरों और कहानियों के लिए जुड़े रहे आवाज़ इंडिया के साथ।
