Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ करने पर उतारू Gulzar Shaikh गिरफ्तार हो–पब्लिक की डिमांड

Youtuber Gulzar Shaikh: आजकल गुलजार शेख नाम के एक यूट्यूबर के वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं जिनमें वह रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग चीजें रखकर वीडियो बनाता नजर आ रहा है। गुलजार शेख ने यूट्यूब पर खुद को ‘हैकर’ और ‘एक्सपेरिमेंट’ करने वाला बता रखा है। उसका यूट्यूब पर गुलजार इंडियन हैकर नाम से चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। वह इसी पर वीडियो डालने के लिए ट्रेनों के आगे अलग-अलग सामान रखता है और फिर उनसे सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरता है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से रेल दुर्घटना की तमाम खबरें सामने आ रही हैं। अभी पिछले 14 दिनों में ही  8 ट्रेनों के एक्सीडेंट हुए हैं और  पिछले 3 साल में  कुल 131 रेल दुर्घटना सामने आई हैं। इनमें से 92 एक्सीडेंट ट्रेन डिरेलमेंट यानी पटरी से उतरने के कारण हुई हैं। मगर इन सबसे बेखबर गुलजार शेख जैसे लोग हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ करने पर उतारू हैं।  गुलजार शेख की करतूतें तेजी से वायरल हो अपने चैनल पर व्यूज के लिए लाखों-करोड़ों लोगों की जान को खतरे में डालता है। वह कभी रेलवे ट्रैक पर साइकिल तो कभी पत्थर रखता है और कभी सिलेंडर बांध देता है। वह ये सब वंदे मातरम जैसी ट्रेनों के साथ कर रहा है।

X  पर गुलजार शेख के वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें वो रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग चीजें रखता हुआ नजर आ रहा है। कभी उसने ढेर सारे पत्थर ट्रैक पर रखे, कभी साबुन लेकिन हद तो तब हुई जब उसने पूरी साइकिल रख दी। इतना ही नहीं यूट्यूबर ने छोटा सिलेंडर यहां तक की जिंदा मुर्गा तक ट्रैक पर बांध दिया। उसके अधिकांश वीडियो प्रयागराज जिले के लालगोपालगंज इलाके के हैं। एक्स पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से लेकर तमाम लोगों ने  उसके खिलाफ रेलवे और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है‌।

Related posts

अमेरिकी सांसद Rich McCormick का दावा, बोले- Narendra Modi फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

Awaaz India TV

Online Scammer: जर्नलिस्ट को scammer ने लगाया फ़ोन।

Awaaz India TV

बाकी सब पर कोर्ट का बैन, जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करने की इजाजत सिर्फ़ कृष्णा अभिषेक को

Awaaz India TV

Supreme Court के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों के नेमप्लेट की रोक पर Congress नेता Pawan Kheda ने दी प्रतिक्रिया ।

Awaaz India TV

Pakistani मंत्री ने Imran Khan की जेल को बताया उनकी ‘ससुराल’, कहा- ऐश कर रहे पूर्व PM

Awaaz India TV

Nepal के काठमांडू में टेकऑफ के दौरान Surya Airlines का विमान हुआ Crash

Awaaz India TV

Leave a Comment