Hathras Satsang Stampede: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ इलाके में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में करीब 121 मासूम ज़िन्दगी ने अपनी जान खोदी। वही अब इस घटना पर उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान सामने आया है। ANI से बात करते हुए शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,
“यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरह से एक सत्संग में जाते हुए इस तरीके का हादसा सामने आया है। में उम्मीद करती हूँ की राज्य सरकार इस मामले पर कड़ी से कड़ी करवाई करेगी और आयोजकों के साथ ही जो सत्संग करने वाले बाबा हैं उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए”।
#WATCH दिल्ली: हाथरस की घटना पर शिवसेना(UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह दुखद है जिस तरीके से यह घटना घटी है। मैं उम्मीद करती हूं कि राज्य सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आयोजकों के साथ ही जो सत्संग करने वाले बाबा हैं उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए… आज कल… pic.twitter.com/j2G96787tP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024