Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

Kanchanjunga Express Accident : जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 15 की मौत, मालगाड़ी ने तोड़ा था सिग्नल

Kanchanjunga Express Accident : पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 60 घायल हो गए। यह दुर्घटना उत्तरी बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग ११ किमी सुर हुई, जो पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के सबसे बड़े और व्यस्ततम स्टेशनो में से एक है।

ट्रैन अगरतला से आ रही थी और कोलकाता के सियालदह स्टेशन की और जा रही थी। हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ।  रेलवे अधिकारी के मुताबिक बचाव अभियान शुरू हो गया है और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक और कंचनजंगा के गार्ड की भी मौत हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हादसे के प्रति दुःख जताते हुए X पर ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा , “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’ अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री श्री @अश्विनीवैष्णव जी भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं”।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा , “अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू”।

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा (Jaya Varma Sinha) ने बताया कि, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना | “बचाव अभियान पूरा हो गया। सिग्नल की अनदेखी करने वाले ड्राइवर (लोको पायलट) की मौत हो गई है और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई है। अगरतला-सियालदह मार्ग के सभी रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं,”

Related posts

Malviya Harassment Allegations: BJP के IT सेल चीफ Amit Malviya पर यौन शोषण के आरोप, कांग्रेस द्वारा जल्द कार्रवाई की मांग।

Awaaz India TV

मुंबई लाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक बाघनख! दर्शन के लिए रखा जायेगा म्यूजियम में

Awaaz India TV

Munawar-Mehzabeen Viral Photo : दूसरी बीवी संग पहली बार सामने आई Munawar Faruqui की तस्वीरें ।

Awaaz India TV

Amritpal Singh की शपथ पर उनके माँ प्रतिक्रिया, जेल से रिहा करने के लिए सरकार से किया अनुरोध।

Awaaz India TV

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू संग की मुलाकात।

Awaaz India TV

जांच एजेंसियों के डर कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों पर दिग्विजय सिंह ने किया कटाक्ष, आखिरी सांस तक विचारधारा से डट के करेंगे काम ! 

Awaaz India TV

Leave a Comment