Rahul Gandhi meet Young Liu: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज (16 अगस्त) आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू संग मुलाकात की। यंग लियू संग मुलाकात में राहुल गांधी ने भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर दिलचस्प बातचीत की। यंग लियू संग इस मुलाकात की एक झलक राहुल गाँधी ने अपने ओफ्फिकल X अकाउंट पर शेयर की है।
जारी किये पोस्ट में राहुल गांधी ने यंग लियू संग मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही पोस्ट के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, “आज सुबह फॉक्सकॉन के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर हमारी दिलचस्प बातचीत हुई। सही समर्थन के साथ, भारत के तकनीकी उद्योग को एक महत्वपूर्ण छलांग लगाने के लिए तैयार किया जा सकता है।”
It was a pleasure to meet Mr. Young Liu, Chairman of Foxconn, earlier today.
We had an engaging conversation on the future of technological innovation in India and the world.
With the right support, India’s tech industry can be positioned for a significant leap forward. pic.twitter.com/Vh8P3RGGk3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2024
बता दे की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार (14 अगस्त) को आईफोन आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू संग मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने भारत में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की। वहीं इस मुलाकात की एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ओफ्फिकल X अकाउंट पर शेयर की। जारी किये पोस्ट में उन्होंने लिखा,
Wonderful to meet Mr. Young Liu, the Chairman of Hon Hai Technology Group (Foxconn). I highlighted the wonderful opportunities India offers in futuristic sectors. We also had excellent discussions on their investment plans in India in states like Karnataka, Tamil Nadu and Andhra… pic.twitter.com/5tT4xfF51u
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2024
“माननीय हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने भविष्य के क्षेत्रों में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले अद्भुत अवसरों पर प्रकाश डाला। हमने भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में उनकी निवेश योजनाओं पर भी उत्कृष्ट चर्चा की।”