Awaaz India TV
Neeti Rajneeti Top Headlines

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू संग की मुलाकात।

Rahul Gandhi meet Young Liu: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज (16 अगस्त) आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू संग मुलाकात की। यंग लियू संग मुलाकात में राहुल गांधी ने भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर दिलचस्प बातचीत की। यंग लियू संग इस मुलाकात की एक झलक राहुल गाँधी ने अपने ओफ्फिकल X अकाउंट पर शेयर की है।

जारी किये पोस्ट में राहुल गांधी ने यंग लियू संग मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही पोस्ट के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, “आज सुबह फॉक्सकॉन के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर हमारी दिलचस्प बातचीत हुई। सही समर्थन के साथ, भारत के तकनीकी उद्योग को एक महत्वपूर्ण छलांग लगाने के लिए तैयार किया जा सकता है।”


बता दे की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार (14 अगस्त) को आईफोन आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू संग मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने भारत में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की। वहीं इस मुलाकात की एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ओफ्फिकल X अकाउंट पर शेयर की। जारी किये पोस्ट में उन्होंने लिखा,

“माननीय हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने भविष्य के क्षेत्रों में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले अद्भुत अवसरों पर प्रकाश डाला। हमने भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में उनकी निवेश योजनाओं पर भी उत्कृष्ट चर्चा की।”

Related posts

मुंबई में हिट एंड रन का एक और मामला, वर्सोवा बीच पर सो रहे शख्स को SUV ने रौंदा।

Awaaz India TV

Kalki 2898 AD : रिलीज से पहले विवादों में “Kalki 2898 AD”, Korean Artist ने लगाया Art Work चोरी का आरोप

Awaaz India TV

सरकार ने बैन की 156 ऐलोपैथिक दवाएं, आपके घर में भी हों तो फेंक दें

Awaaz India TV

Annu Kapoor reacts to death threats : अन्नू कपूर को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग ।

Awaaz India TV

Shikhar Bank Scam :”ये सरासर झूठ है, मैंने शिखर बैंक क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती नहीं दी” Anna Hazare नाराज

Awaaz India TV

Chembur LPG Cylinder Blast : LPG सिलेंडर के कारण हुआ Blast, 9 लोग घायल।  

Awaaz India TV

Leave a Comment