Awaaz India TV
Neeti Rajneeti sports Top Headlines

नीरज चोपड़ा की जीत पर नेताओं ने पोस्ट के जरिये दी बधाई।

Paris Olympics 2024: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है। नीरज ने 89.45 मीटर का भाला फेंक जित हासिल कर दूसरा स्थान पाया है। वही पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर स्कोर के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है। और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

नीरज चोपड़ा की जीत से भारत में उत्सव माहोल छाया हुआ है। वही नीरज के इस जित पर राजनीती के दिज्जत नेताओं ने उन्हें अभिनन्द करते हुए अपने X अकाउंट पर पोस्ट जारी किये है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जारी किये हुए पोस्ट में लिखा, “नीरज, तुम एक अद्भुत एथलीट हो।#ParisOlympics2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद आपके रजत पदक पर बधाई।आपने भारत को एक बार फिर बेहद गौरवान्वित किया है”

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने जारी किये पोस्ट में लिखा, “एक बार चैंपियन, हमेशा चैंपियन! बहुत-बहुत बधाई, @नीरज_चोपड़ा1 आपकी अभूतपूर्व उपलब्धि पर! #पेरिस2024 #ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतना आपके समर्पण, कड़ी मेहनत और अटूट जुनून का प्रमाण है। आपने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है! आपके उल्लेखनीय 89.45 मीटर थ्रो ने न केवल आपको पोडियम स्थान दिलाया, बल्कि पूरे देश को प्रेरित भी किया। चमकते रहें और नई ऊंचाइयों को छूते रहें। आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ!”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किये पोस्ट में लिखा, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आये। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह अनगिनत आगामी एथलीटों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे”

 

Related posts

Bigg Boss OTT 3, पर भड़की Devoleena Bhattacharjee, कहा “इतने बुरे दिन चल रहे हैं?”

Awaaz India TV

Bijnor Murder Case : कलयुगी मां ने फावड़े से काटी अपने ही बेटे की गर्दन

Awaaz India TV

Sangeeth Sivan : एक दिग्गज निर्देशक।

Awaaz India TV

वक्फ बोर्ड विधेयक बिल पेश होने के दौरान संसद में सो रहे थे राहुल गांधी–मोदी के मंत्रियों के आरोप!

Awaaz India TV

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे पर मायावती ने की केन्द्र सरकार से अपील।

Awaaz India TV

कांवड़ यात्रा के आदेश के मुद्दों पर राज्यसभा सांसद Kapil Sibal ने दी प्रतिक्रिया।

Awaaz India TV

Leave a Comment