Lok Sabha Election 2024 Result : महाराष्ट्र में कुल मिलाकर पांच फेज के मतदान में 60.78 फीसदी मतदान हुआ था। महाराष्ट्र की लोकसभा सीट में से अधिकतर पर हालांकि अब तक उपलब्ध रुझानों के अनुसार महा विकास आघाडी (MVA) ने सत्तारूढ़ महायुति पर स्पष्ट बढ़त बना ली है, लेकिन छह निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। AVM में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) शामिल हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना और अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली राकांपा राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “There is going to be a change in the country. We look at this positively…BJP will lose more seats by the evening and they will fall below 240…Maharashtra, UP and West Bengal have done the biggest ‘khela’. ” pic.twitter.com/2XqajiMyTQ
— ANI (@ANI) June 4, 2024
अमरावती, बीड, भंडारा-गोंदिया, हातकणंगले, मुंबई उत्तर-पश्चिम और सतारा में मतगणना के दौरान मुख्य उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीड में BJP उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा (SP) के बजरंग सोनवणे (Bagrang Sonawane) के बीच कड़ी टक्कर है। इसी तरह अमरावती में BJP की नवनीत राणा (Navneet Rana) और कांग्रेस के बलवंत वानखड़े (Balwant Wankhede) के बीच कड़ी टक्कर है। भंडारा-गोंदिया में कांग्रेस के प्रशांत पडोले (Prashant Padole) और भाजपा के सुनील मेंढे (Sunil Mendhe) के बीच कांटे की टक्कर है।
हातकडंगले में इस बार मुख्य मुकाबला शिवसेना के धैर्यशील माने (Dhairyasheel Mane) और शिवसेना (UBT) के सत्यजीत बाबासाहेब पाटिल सारुदकर (Satyajeet Babasaheb Patil Sarudkar) के बीच माना जा रहा है। मुंबई उत्तर-पश्चिम में भी शिवसेना (UBT) के अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) और शिवसेना के रवींद्र वायकर (Ravindra Waikar) के बीच मुकाबले में नतीजे ऊपर नीचे हो रहे हैं। दोपहर तक कीर्तिकर ने 11,219 मतों की बढ़त हासिल कर ली है। पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में राकांपा (शरद चंद्र) के शशिकांत शिंदे (Shashikant Shinde) और BJP के उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां शिंदे 784 मतों से आगे चल रहे हैं। इस बीच, राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर निर्वाचन क्षेत्र में भी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. शिवाजी कलगे (DR.Shivaji Kalge) और BJP के सुधाकर श्रंगारे (Sudhakar Shringare) के बीच कड़ी टक्कर है।
इस बीच संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान आया है। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, “देश में बदलाव होने जा रहा है। हम इसे सकारात्मक रूप से देखते हैं… शाम तक भाजपा और सीटें हार जाएगी और वे 240 से नीचे आ जाएंगे… महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल ने सबसे बड़ा खेला किया है।
