महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena ) के नेता राज ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। अमित शाह और राज ठाकरे की इस मुलाक़ात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकतें हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ़ राज ठाकरे के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से महाराष्ट्र में इंडिया एलायंस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ख़ासकर उद्धव ठाकरे की। माना जा रहा है कि भाजपा की मनसा शिवसेना यूबीटी के वोट बैंक में सेंध लगाने की है। ऐसे में अगर राज ठाकरे एनडीए गठबंधन में शामिल होते हैं तो उद्धव के नेत्रत्व वाली शिवसेना यूबीटी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।