Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

Modi सरकार द्वारा पेश किये Budget में महाराष्ट्र को अनदेखा करने पर महाराष्ट्र के सांसदों ने किया Protest

Maharashtra MP Protest Against Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला बजट मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया। हालांकि उनके पेश किये गए इस बजट से विपक्ष दल के नेता खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस इस बजट पर विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी हैं। आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को अधिक बजट मिला। वही महाराष्ट्र के सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में महाराष्ट्र की अनदेखी का आरोप लगाया।

संसद में महाराष्ट्र का उल्लेख न करने पर महाराष्ट्र के सांसद नाराज हो गए जिसके बाद सदन के बाहर सांसदों ने ‘मोदी सरकार मुर्दाबाद’ और ‘हाय-हाय’ के नारे लगाए। ABP न्यूज़ से बात करते हुए शिवसेना UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अलायंस पार्टनर अपने राज्यों के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. वहीं, महाराष्ट्र को हर बजट में इन्नोर किया जाता है. महाराष्ट्र से टैक्स लेकर, उन्हें कोई फंड नहीं दिया जाता. ये महाराष्ट्र के लिए शर्मनाक है।”

वही कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने प्रोटेस्ट का वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “धिक्कार है ऐसे मोदी सरकार का। देश में सबसे ज्यादा राजस्व और टैक्स देने वाले महाराष्ट्र के लिए इस बजट में कोई खास प्रावधान नहीं है. उन्होंने सत्ता में अपने सहयोगियों के राज्यों के लिए एक शानदार पैकेज की घोषणा की, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री के भाषण में महाराष्ट्र का साधारण उल्लेख तक नहीं हुआ।”

वर्षा गायकवाड़ ने आगे लिखा, “भाजपा सरकार की महाराष्ट्र विरोधी नीति एक बार फिर उजागर हुई है। खोके सरकार डींगें हांक रही थी कि डबल इंजन सरकार के तहत केंद्र सरकार महाराष्ट्र पर मेहरबान रहेगी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। क्योंकि केंद्र सरकार यह भलीभांति जानती है कि वह महाराष्ट्र की कितनी भी अनदेखी कर ले, लेकिन राज्य सरकार के पास इसका जवाब देने की न तो बड़ी जुबान है और न ही हिम्मत. महाराष्ट्र स्तर पर निराशा हाथ लगी है। इस महाराष्ट्र द्वेषी मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।”

Related posts

MP में दो औरतों को जिंदा दफन करने की कोशिश मामले पर Congress ने साधा BJP पर निशाना, कहा “BJP का जंगलराज”।

Awaaz India TV

Rules Changing From June 1 : आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर एलपीजी सिलेंडर तक, 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम।

Awaaz India TV

Pune Porsche Car Accident : पुणे Porsche Car मामले में मां भी हो सकती है गिरफ्तार।

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 Result: मेरा नहीं किसी और का बोरिया-बिस्तर बंधेगा मंडी से–Kangna Ranaut

Awaaz India TV

ढोंगी तांत्रिक ने 12 साल की बच्ची को बनाया अपनी‌ हवस का शिकार, पुलिस ने धर दबोचा

Awaaz India TV

विनेश फोगाट की वतन वापसी, पैतृक गांव रवाना, मिलेंगे 1 करोड़ रु.और नौकरी

Awaaz India TV

Leave a Comment