Bhaiya Ji Release Date : देसी सुपरस्टार नाम से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छलक ने वाले मनोज पाजपयी (Manoj Bajpayee) अपनी एक और नयी फ़िल्म के साथ Box Office पर दस्तक देने वाले है। “द फॅमिली मन ३” (The Family Man 3) के शूटिंग की सुर्ख़ियों के चलते एक बार फिर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) चर्चा का कारण बने। हाल ही में ही खबर आयी थी की मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी मोस्ट फेमस वेब सीरीज “द फॅमिली मन ३” (The Family Man 3) की शूटिंग शुरू करदी है। अब वही उनके फिर एक बार सुर्ख़ियों में आने का कारण उनकी अपकमिंग फिल्म है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की अपकमिंग फिल्म “भैया जी” (Bhaiya Ji) बोहत जल्द बड़े परदेपर रिलीज़ होगी। और इस फिल्म की ख़ास बात है की यह फिल्म मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की 100th फिल्म है।
View this post on Instagram
“भैया जी” (Bhaiya Ji) यह फिल्म विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali), समीक्षा ओसवाल (Samiksha Oswal) और शबाना रजा बाजपेयी (Shabana Raza Bajpayee) प्रस्तुत यह फिल्म अपूर्व सिंह कार्की (Apoorva Singh Karki) द्वारा निर्देशित और विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali), कमलेश भानुशाली (Kamlesh Bhanushali), शैल ओसवाल (Shael Oswal), शबाना बाजपेयी (Shabana Bajpayee) और विक्रम खाखर (Vikram Khakhar) द्वारा निर्मित है।
“भैया जी” (Bhaiya Ji) 24 मई को बड़े परदेकर रिलीज़ होगी।फिल्म की कहानी एक आदमी के इर्दगिर्द घूमती है जो अपने परिवार के लिए खड़ा होता है और अपने प्रियजनों के प्रति किए गए गलतियों का बदला लेना चाहता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) मुख्या किरदार में नजर आएंगे साथी ही सुविन्दर विक्की (Suvinder Vicky), जतिन गोस्वामी (Jatin Goswami), विपिन शर्मा (Vipin Sharma) और ज़ोया हुसैन (Zoya Hussain) जैसे कई दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उक्सुकत है और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की 100th फिल्म है जानकर उनकी उक्सुकता और भी बढ़ा चुकी है।